अलीगढ़: 6 दिसम्बर को लेकर अलीगढ़ में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. गुरुवार को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बम डिस्पोजल दस्ता और डॉग स्क्वायड को लेकर चेकिंग की गई. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिलाधिकारी ने अयोध्या मामले पर 6 दिसम्बर को जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनता से अपील की है.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कूड़े के ढेर में जलाई जा रही है सरकारी दवाईयां
सोशल मीडिया पर रहेगी नजर
- जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों से आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने के लिए सहयोग करने की बात कही.
- जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है.
- सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.
- 6 दिसम्बर को किसी भी प्रकार का विजय दिवस, काला दिवस, शौर्य दिवस मनाने अथवा जुलूस, बाइक या तिरंगा रैली निकालने की किसी को भी अनुमति नहीं है.
- अनर्गल बयानबाजी या टीका टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ दौरे पर पहुंची यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य, कहा- यौन हिंसा पर हो सख्त कानून
जिलाधिकारी ने कहा
- आसामाजिक एवं अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
- सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें.
- सूचना तंत्र को काफी मजबूत बनाया गया है.
- सोशल मीडिया पर हर समय नजर रखने के लिए अलग सेल गठित किया गया है.
- गलत या उत्तेजनात्मक पोस्ट डालने पर तुरंत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
- जिले में मस्जिदों, मन्दिरों, सार्वजनिक एवं संवेदनशील स्थानों, चौराहों पर सीसीटीवी संचालित हैं.
- मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
- सभी आसामाजिक तत्वों को चिह्नित कर लिया गया है.
- जिले में सेक्टर स्कीम के तहत अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
डीएम के अनुसार कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेगा, जिससे अन्य धर्म के अनुयायियों की भावनाएं आहत हों. झूठी अफवाहें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.