अलीगढ़ः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की बी.टेक एवं बी.आर्क की संयुक्त प्रवेश परीक्षा और बीएएलएलबी की प्रवेश परीक्षा रविवार को एएमयू सहित कोलकाता, लखनऊ, पटना, श्रीनगर और कोझीकोड पर बने परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हो गई. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में 11,152 उम्मीदवार शामिल हुए. इसमें 13,401 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था. इसके अलावा, बीएएलएलबी व बीएड की प्रवेश परीक्षा एएमयू और कोलकाता और कोझीकोड के केंद्रों में रविवार को शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई. बीएएलएलबी पाठ्यक्रम के लिए 4,761 उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था.
एएमयू कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज ने प्रोक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली तथा विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया. उन्होंने प्रवेश परीक्षा सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने के लिए शिक्षकों और अन्य सहयोगियों की प्रशंसा की. परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुजीबुल्लाह जुबेरी के अनुसार इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा अलीगढ़ में 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई.
जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने बताया कि एएमयू के वरिष्ठ शिक्षकों को एएमयू के विभिन्न केंद्रों पर पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था. साथ ही अलीगढ़ से बाहर के केंद्रों पर वरिष्ठ शिक्षकों को ओवर ऑल प्रभारी नियुक्त किया गया. उम्मीदवारों और उनके अभिभावकों की मदद और मार्गदर्शन के लिए परिसर में एनएसएस स्वयंसेवकों और एएमयू स्टाफ सदस्यों द्वारा शिविर भी लगाए गये.
तीन घंटे चली इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री के सवाल पूछे गए. वही सही उत्तर पर एक अंक दिया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए पॉइंट 25 अंक काट लिए जाएंगे. वहीं, अलीगढ़ में एग्जाम सेंटर से छूटने के बाद सड़कों पर जाम लग गया. लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. कई छात्र-छात्राएं बाहरी जिले और राज्य से भी इंजीनियरिंग का एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए पहुंचे.
इस दौरान मथुरा से आई छात्रा लवी कुमारी ने बताया कि पेपर इजी और टफ दोनों ही था. केमिस्ट्री टफ थी. मैथ्स, फिजिक्स इजी लगी. छात्रा लवी ने बताया कि थोड़ा सा आउट ऑफ कोर्स भी था .वहीं छात्रा प्रिया ने बताया कि एएमयू इंजीनियरिंग का पेपर देने आए हैं और पेपर मॉडरेट टाइप में था. प्रिया ने बताया कि मैथ के क्वेश्चन टफ थे. बाकी केमिस्ट्री और फिजिक्स सही लगे. प्रिया को उम्मीद है कि एएमयू के इंजीनियरिंग एंट्रेंस में दाखिला हो जाएगा.
छात्रा रितिका ने बताया कि कठिन और सरल दोनों ही तरह के प्रश्न थे. रितिका ने बताया कि मैथ के क्वेश्चन सही थे. केमिस्ट्री भी ठीक थी, लेकिन फिजिक्स के सवाल कठिन लगे. अनन्या ने बताया कि मेरा पेपर अच्छा हुआ है. अनन्या ने बताया कि मैंथ थोड़ा टफ लगा. बाकी सब सही था. फिजिक्स, केमिस्ट्री के क्वेश्चन सामान्य थे. अनन्या ने बताया कि कंपटीशन हार्ड है. एएमयू इंजीनियरिंग में सीटें कम है और छात्रों की संख्या बहुत है. इसलिए प्रवेश पाने के लिए कंपटीशन तगड़ा है.
पढ़ेंः NEET 2023 में 91 प्रतिशत परीक्षार्थी रहे उपस्थित, चार हजार केंद्रों पर हुई परीक्षा