अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री और जिले के प्रभारी चौधरी लक्ष्मी नारायण अलीगढ़ पहुंचे. मंत्री यहां शहीद पैरा कमांडो सचिन लौर के घर पहुंचकर उनके परिजनों के साथ दुःख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के माता-पिता के खाते में 50 लाख रुपए दिए जाएंगे. इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. वहीं, सामने आया है कि मंत्री जी शहीद के घर के डेढ़ घंटे देरी से पहुंचे. परिजन इंतजार करते रहे और रात करीब 9 बजकर 30 मिनट पर मुखाग्नि दी गई.
-
राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए जनपद अलीगढ़ निवासी पैरा कमांडो श्री सचिन लौर जी को विनम्र श्रद्धांजलि!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। इस दुःखद घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं।
प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख…
">राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए जनपद अलीगढ़ निवासी पैरा कमांडो श्री सचिन लौर जी को विनम्र श्रद्धांजलि!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 24, 2023
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। इस दुःखद घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं।
प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख…राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए जनपद अलीगढ़ निवासी पैरा कमांडो श्री सचिन लौर जी को विनम्र श्रद्धांजलि!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 24, 2023
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। इस दुःखद घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं।
प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख…
गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण ने राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए पैरा कमांडो श्री सचिन लौर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि जन प्रतिनिधियों ने शहीद के नाम पर गेट बनवाने का वायदा किया है. राज्य मंत्री अनूप बाल्मीकि ने भी शहीद के नाम पर योगदान देने के लिए कहा है.
-
#UPCM @myogiadityanath ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जनपद आगरा निवासी सेना के कैप्टन श्री शुभम गुप्ता जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुख्यमंत्री जी ने शहीद के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। साथ ही, शहीद के परिवार…
">#UPCM @myogiadityanath ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जनपद आगरा निवासी सेना के कैप्टन श्री शुभम गुप्ता जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 23, 2023
मुख्यमंत्री जी ने शहीद के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। साथ ही, शहीद के परिवार…#UPCM @myogiadityanath ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जनपद आगरा निवासी सेना के कैप्टन श्री शुभम गुप्ता जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 23, 2023
मुख्यमंत्री जी ने शहीद के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। साथ ही, शहीद के परिवार…
मंत्री ने आगे कहा कि यह दुख की घड़ी है, इसकी पूर्ति मां-बाप, भाई-बहन के लिए कोई नहीं कर सकता है, लेकिन यह गौरव का क्षण है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति केवल परिवार का धरोहर नहीं, बल्कि पूरे देश का धरोहर बन गया है. यह गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि दुश्मन की गोली पीठ पर लगती है तो यह कहा जाता है कि मरने से डरा होगा, लेकिन सचिन के सीने में गोली लगी और सचिन हंसते हंसते देश के लिए शहीद हो गया.
मंत्री चौधरी नारायम ने कहा कि निश्चित रूप से हमारा जो पड़ोसी देश है. वह आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देता रहता है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री पाकिस्तान और हमास के खिलाफ है. निश्चित रूप से आतंकवाद को मूल रूप से समाप्त करने के लिए भारत वर्ष पूरी दुनिया के उन देशों के साथ है जो आतंकवाद के खिलाफ है.
बता दें कि प्रभारी मंत्री शहीद के अंतिम यात्रा के दौरान देर रात डेढ़ घंटे देरी से पहुंचे. अंतिम संस्कार के लिए शहीद सचिन के परिवार को इंतजार करना पड़ा. वहीं, बलिदानी सचिन को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. शहीद के भाई विवेक लौर ने मुखाग्नि दी.
यह भी पढ़ें- बस कंडक्टर और ड्राइवर पर चापड़ से हमला: पुलिस टीम पर भी की फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार