अलीगढ़: कोतवाली थाना क्षेत्र के अब्दुल करीम चौराहे पर ई-रिक्शा चालक की पिटाई के बाद गुम होने पर परिजनों ने हंगामा किया. ई-रिक्शा चालक का देर शाम तक पता नहीं चल सका. वहीं इस संबंध में सड़क पर पड़े ई-रिक्शा चालक का घायल अवस्था में वीडियो वायरल हो रहा है. परिजन अब्दुल करीम चौराहे पर देर रात धरने पर बैठ गए. वहीं एक समुदाय विशेष की थाने पर भीड़ जमा हो गई. हालांकि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. ई रिक्शा चालक का नाम सद्दाम पुत्र अनवर है. जो भुजपुरा का रहने वाला है. इस दौरान थाना कोतवाली पर पीड़ित परिजन के साथ सपा के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गये. परिजनों ने थाने में तहरीर दी है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
एक्सीडेंट के बाद युवक गायब
बताया जा रहा है कि गुरूवार को ई रिक्शा चालक सद्दाम की टक्कर अब्दुल करीम चौराहे के पास एक्टिवा स्कूटी से हो गई. इस दौरान सद्दाम ने माफी भी मांग ली. लेकिन स्कूटी सवार युवकों ने सरिया से पीट दिया. वहीं मौके पर पुलिस के लोग तमाशा देखते रहे. शाम तक सद्दाम के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को जब घटना के बारे में पता चला. तो थाने पहुंच गये. परिजनों ने मेडिकल व जिला अस्पताल में सद्दाम को तलाश किया. लेकिन सद्दाम का कहीं पता नहीं चला. वहीं सद्दाम का गंभीर घायल अवस्था में वीडियो भी वायरल हो रहा है. देर शाम तक सद्दाम का पता नहीं चल सका. इस दौरान सपा कार्यकर्ता पहुंच गये और पीड़ित के समर्थन में खड़े हो गये. पीड़ित परिवार थाने पर धरना देकर बैठ गया. वहीं पुलिस के समझाने और कार्रवाई के आश्वासन पर शांत हुये.
पुलिस ने शुरू की युवक की तलाश
पीड़ित पक्ष ने पुलिस को देर रात तहरीर दी गई है. एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि दो पक्षों में एक्सीडेंट हुआ था. एक पक्ष की तरफ से तहरीर दी गई है और मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं वायरल हो रहे वीडियो की जांच की जा रही है. जो सूचना मिली है. उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढे़ं- पेड़ से टकराकर बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, मामा-भांजे की मौत