ETV Bharat / state

Aligarh News : मामूली विवाद में भिड़े ग्राहक-दुकानदार, दुकानों में तोड़फोड़ के बाद भाजपाइयों ने किया हंगामा - अलीगढ़ एसएसपी कला निधि नैथानी

अलीगढ़ में शुक्रवार रात स्ट्रीट वेंडिंग जोन में ग्राहक और दुकानदार के बीच विवाद हो गया. इसके बाद भाजपाइयों के हस्तक्षेप के चलते मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया. इस वजह से देर रात तक हंगामा हुआ और मौके पर कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 9:09 AM IST

मामूली विवाद में भिड़े ग्राहक-दुकानदार. देखें पूरी खबर

अलीगढ़ : अलीगढ़ में देर रात स्ट्रीट वेंडिंग जोन में टिक्की चीले की दुकानों पर विवाद के चलते तोड़फोड़ कर दी गई. दुकानदारों के लैपटॉप तोड़ दिए गए. मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण देर रात भाजपा के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए. भाजपाइयों ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया. इस दौरान पुलिस को शांति व्यवस्था बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

अलीगढ़ में मामूली विवाद में भिड़े ग्राहक-दुकानदार.
अलीगढ़ में मामूली विवाद में भिड़े ग्राहक-दुकानदार.



थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एसबीआई तिराहे पर स्ट्रीट वेंडिंग जोन पर आलू-टिक्की, दही-पकौड़ी के धकेल लगती है. बीती रात यहां समुदाय विशेष के तीन ग्राहकों का पैसों को लेकर विवाद हो गया था. जिस पर उन्होंने सामान फेंक दिया. विवाद बढ़ता देख दुकानदार के समर्थन में अन्य दुकानदार भी आ गए और तीनों युवकों को पीट दिया और आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया.

इसके बाद समुदाय विशेष के समर्थकों ने आकर धकेल और दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए सामान फेंक दिया. दुकानदार जब पुलिस थाने से लौटे तो अपनी दुकान में तोड़ फोड़ देखकर दंग रह गए और इसकी सूचना भाजपा कार्यकर्ताओं को दी. इसके बाद बड़ी संख्या में भाजपाई एसबीआई तिराहे पर पहुंच गए और जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस बीच पहुंची पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को हटाने की कोशिश की. इस पर भाजपाई भड़क गए और जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही पुलिस विरोधी नारेबाजी करने लगे. इस दौरान एसबीआई तिराहे पर अच्छा खासा हंगामा हो गया. इसके बाद मौके पर कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी.



एसएसपी कला निधि नैथानी ने बताया कि एसबीआई तिराहे पर चाट दुकानदार और ग्राहकों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी. मौके पर तत्काल पुलिस बल पहुंचा था. दुकानदारों ने दुकान में तोड़फोड़ का आरोप लगाया था. इस संबंध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया था. तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.






यह भी पढ़ें : मोदी की लोकप्रियता के कारण विधानसभा की तुलना में लोकसभा चुनावों में ज्यादा समर्थन मिलता है : केशव प्रसाद मौर्य

मामूली विवाद में भिड़े ग्राहक-दुकानदार. देखें पूरी खबर

अलीगढ़ : अलीगढ़ में देर रात स्ट्रीट वेंडिंग जोन में टिक्की चीले की दुकानों पर विवाद के चलते तोड़फोड़ कर दी गई. दुकानदारों के लैपटॉप तोड़ दिए गए. मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण देर रात भाजपा के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए. भाजपाइयों ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया. इस दौरान पुलिस को शांति व्यवस्था बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

अलीगढ़ में मामूली विवाद में भिड़े ग्राहक-दुकानदार.
अलीगढ़ में मामूली विवाद में भिड़े ग्राहक-दुकानदार.



थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एसबीआई तिराहे पर स्ट्रीट वेंडिंग जोन पर आलू-टिक्की, दही-पकौड़ी के धकेल लगती है. बीती रात यहां समुदाय विशेष के तीन ग्राहकों का पैसों को लेकर विवाद हो गया था. जिस पर उन्होंने सामान फेंक दिया. विवाद बढ़ता देख दुकानदार के समर्थन में अन्य दुकानदार भी आ गए और तीनों युवकों को पीट दिया और आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया.

इसके बाद समुदाय विशेष के समर्थकों ने आकर धकेल और दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए सामान फेंक दिया. दुकानदार जब पुलिस थाने से लौटे तो अपनी दुकान में तोड़ फोड़ देखकर दंग रह गए और इसकी सूचना भाजपा कार्यकर्ताओं को दी. इसके बाद बड़ी संख्या में भाजपाई एसबीआई तिराहे पर पहुंच गए और जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस बीच पहुंची पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को हटाने की कोशिश की. इस पर भाजपाई भड़क गए और जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही पुलिस विरोधी नारेबाजी करने लगे. इस दौरान एसबीआई तिराहे पर अच्छा खासा हंगामा हो गया. इसके बाद मौके पर कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी.



एसएसपी कला निधि नैथानी ने बताया कि एसबीआई तिराहे पर चाट दुकानदार और ग्राहकों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी. मौके पर तत्काल पुलिस बल पहुंचा था. दुकानदारों ने दुकान में तोड़फोड़ का आरोप लगाया था. इस संबंध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया था. तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.






यह भी पढ़ें : मोदी की लोकप्रियता के कारण विधानसभा की तुलना में लोकसभा चुनावों में ज्यादा समर्थन मिलता है : केशव प्रसाद मौर्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.