अलीगढ़: भाजपा विधायक मुक्ता संजीव राजा ने एडीएम सिटी को एक पत्र लिखकर पूछा है कि महानगर में कितनी मस्जिदें हैं और कितनों में लाउडस्पीकर लगे हैं. साथ ही कहा कि परीक्षण कराकर मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की आवाज को न्यायालय के निर्देशानुसार कराया जाए.
लाउडस्पीकर प्रकरण लगातार गरमाता जा रहा है. सोमवार को अलीगढ़ शहर की विधायक मुक्ता संजीव राजा ने अपर जिला अधिकारी नगर राकेश कुमार पटेल को एक पत्र लिखकर पूछा है कि महानगर में कितनी मस्जिदें हैं और कितनों में लाउडस्पीकर लगे हैं. पांच दिन पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश सचिव बलदेव चौधरी ने शहर के 21 चौराहों पर हनुमान चालीसा बजाने के लिए लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति एडीएम सिटी से मांगी थी, लेकिन प्रशासन की तरफ से अनुमति नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें: CM के सख्त निर्देश, बिना अनुमति के अब नहीं निकलेंगे जुलूस, 4 मई तक अफसरों की छुट्टियां रद्द
बीते दिनों सराय हकीम में लाउडस्पीकर लगाने को लेकर कुछ विवाद हुआ था. अब शहर विधानसभा क्षेत्र की विधायक मुक्ता राजा ने एडीएम सिटी को पत्र लिखकर मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों की जानकारी मांगी है. यह भी पूछा है कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों की ध्वनि की तीव्रता कितनी होनी चाहिए? क्या जिला प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर का भौतिक परीक्षण किया गया है या नहीं? यदि ये याद नहीं तो शीघ्र एक परीक्षण कराकर आवाज को न्यायालय के निर्देशानुसार कराया जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप