ETV Bharat / state

भगवा झंडा लेकर बजरंग दल AMU के गेट पर पहुंचा, लगाए जय श्रीराम के नारे, बवाल होने से बचा - बजरंगदल संगठन का जुलूस पहुंचा AMU

स्वतंत्रता दिवस के मौक पर बजरंगदल जुलूस निकालते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गेट पर भगवा झंडे लेकर पहुंच गए. इस दौरान जय श्री राम के नारे लगाए. हालांकि सुरक्षाकर्मियों के सूझबूझ से बवाल होने से बच गया.

Etv Bharat
बजरंगदल संगठन का जुलूस पहुंचा AMU गेट
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 8:29 PM IST

भगवा झंडा लेकर बजरंगदल संगठन का जुलूस पहुंचा AMU गेट, वीडियो वायरल

अलीगढ़: जिले में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बजरंग दल ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाबे सैयद गेट पर पहुंचकर भगवा झंडे लेकर जय श्री राम के नारे लगाए. हालांकि मौके पर मौजूद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर टीम और सुरक्षा कर्मियों ने इस संगठनों के जुलूस को मेडिकल रोड की तरफ शांति से निकाल दिया. ऐसा पहली बार हुआ है कि हिंदूवादी संगठनों का जुलूस AMU बाबे सैयद गेट और सेंटनरी गेट तक पहुंचा हो. इससे पहले पूर्व भाजपा विधायक दलवीर के पौत्र अजय सिंह ने AMU कैंपस में तिरंगा यात्रा निकाली थी. उस समय विधायक पौत्र विश्वविद्यालय के छात्र रहे थे. तब काफी हंगामा भी हुआ था.

बजरंगदल संगठन का तिरंगा झंडा के साथ भगवा झंडा लेकर AMU बाबे सैयद गेट के सामने जय श्रीराम के नारे लगाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. सोशल मीडिया एक्स पर यूजर मोहम्मद जुनेद लिखते हैं कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आपत्तिजनक नारे और तिरंगे से ऊंचा भगवा झंडा लेकर घुसने की कोशिश की जा रही है. जिससे शहर और प्रदेश का माहौल बिगड़ने की संभावना है. हालांकि सोशल मीडिया पर ही अलीगढ़ पुलिस से इस घटना को संज्ञान में लेने के लिए कहा गया है. साथ ही जुलूस निकालने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई है.

इसे भी पढ़े-BHU में स्नातक प्रवेश की तीसरी सूची जारी, PG के लिए आई बड़ी अपडेट

घटना को लेकर ट्विटर दानिश कमर ने लिखा है कि 15 अगस्त को बजरंग दल ने एएमयू के सेंटनरी गेट के सामने भगवा झंडे के साथ जय श्रीराम के नारे लगाए. आखिर इनका मकसद क्या है. इस घटना को लेकर अलीगढ़ पुलिस की तरफ से कहा गया है कि मौके पर पुलिस बल मौजूद है और पूर्ण शांति है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की प्रॉक्टर टीम ने भी सूझबूझ का परिचय देते हुए भगवाधारी झंडे वालों को गेट के सामने से शांतिपूर्वक समझा कर जाने के लिए कहा. फहद खान ने सोशल मीडिया पर कहा कि अलीगढ़ में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. बजरंग दल का एएमयू परिसर में भगवा झंडे को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें स्वतंत्रता दिवस को लेकर खुशी जाहिर की जा रही है.

यह भी पढ़े-स्वतंत्रता दिवस पर परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव ने बताए आजादी के मायने, करगिल युद्ध पर भी की बात

भगवा झंडा लेकर बजरंगदल संगठन का जुलूस पहुंचा AMU गेट, वीडियो वायरल

अलीगढ़: जिले में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बजरंग दल ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाबे सैयद गेट पर पहुंचकर भगवा झंडे लेकर जय श्री राम के नारे लगाए. हालांकि मौके पर मौजूद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर टीम और सुरक्षा कर्मियों ने इस संगठनों के जुलूस को मेडिकल रोड की तरफ शांति से निकाल दिया. ऐसा पहली बार हुआ है कि हिंदूवादी संगठनों का जुलूस AMU बाबे सैयद गेट और सेंटनरी गेट तक पहुंचा हो. इससे पहले पूर्व भाजपा विधायक दलवीर के पौत्र अजय सिंह ने AMU कैंपस में तिरंगा यात्रा निकाली थी. उस समय विधायक पौत्र विश्वविद्यालय के छात्र रहे थे. तब काफी हंगामा भी हुआ था.

बजरंगदल संगठन का तिरंगा झंडा के साथ भगवा झंडा लेकर AMU बाबे सैयद गेट के सामने जय श्रीराम के नारे लगाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. सोशल मीडिया एक्स पर यूजर मोहम्मद जुनेद लिखते हैं कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आपत्तिजनक नारे और तिरंगे से ऊंचा भगवा झंडा लेकर घुसने की कोशिश की जा रही है. जिससे शहर और प्रदेश का माहौल बिगड़ने की संभावना है. हालांकि सोशल मीडिया पर ही अलीगढ़ पुलिस से इस घटना को संज्ञान में लेने के लिए कहा गया है. साथ ही जुलूस निकालने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई है.

इसे भी पढ़े-BHU में स्नातक प्रवेश की तीसरी सूची जारी, PG के लिए आई बड़ी अपडेट

घटना को लेकर ट्विटर दानिश कमर ने लिखा है कि 15 अगस्त को बजरंग दल ने एएमयू के सेंटनरी गेट के सामने भगवा झंडे के साथ जय श्रीराम के नारे लगाए. आखिर इनका मकसद क्या है. इस घटना को लेकर अलीगढ़ पुलिस की तरफ से कहा गया है कि मौके पर पुलिस बल मौजूद है और पूर्ण शांति है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की प्रॉक्टर टीम ने भी सूझबूझ का परिचय देते हुए भगवाधारी झंडे वालों को गेट के सामने से शांतिपूर्वक समझा कर जाने के लिए कहा. फहद खान ने सोशल मीडिया पर कहा कि अलीगढ़ में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. बजरंग दल का एएमयू परिसर में भगवा झंडे को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें स्वतंत्रता दिवस को लेकर खुशी जाहिर की जा रही है.

यह भी पढ़े-स्वतंत्रता दिवस पर परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव ने बताए आजादी के मायने, करगिल युद्ध पर भी की बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.