अलीगढ़: क्वार्सी थाना पुलिस और साइबर क्राइम की टीम ने बेरोजगार युवक-युवतियों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. टीम ने गिरोह के कॉल सेंटर से एक युवती समेत चार लोगों को नोएडा के थाना सेक्टर-39 से गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से एक लैपटॉप, 20 मोबाइल, एक अंगूठा लगाने की मशीन, 33 मोबाइल की सिम, नौ आधार कार्ड, 15 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड समेत दो लाख 90 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है. एसपी सिटी ने बताया कि क्वार्सी थाने पर साइबर क्राइम के संबंध में मुकदमा लिखा गया था. मामले में वादी से नौकरी दिलाने के नाम पर और पॉलिसी एजेंट बनकर 70 हजार रुपये की ठगी की गई थी. जिसमें इलाका पुलिस और साइबर सेल टीम ने कार्रवाई करते हुए एक कॉल सेंटर पकड़ा है.
यह भी पढ़ेंः नौकरी का झांसा देकर करता था दुष्कर्म, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
कॉल सेंटर से पुलिस ने एक युवती सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त कॉल सेंटर चलाकर बेरोजगार लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे फीस लिया करते थे. रकम हड़पने के बाद पीड़ितों को किसी प्रकार की नौकरी नहीं देते थे.