ETV Bharat / state

अलीगढ़ में तीन मार्च को किसान महापंचायत करेंगे अखिलेश यादव, तैयारियों में जुटे सपाई - अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गिरीश यादव

समाजवादी पार्टी तीन मार्च को अलीगढ़ के टप्पल में किसान महापंचायत करने जा रही है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे. यहां अखिलेश यादव किसानों को संबोधित करेंगे. सपा कार्यकर्ता किसान महापंचायत की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

akhilesh yadav
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव.
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 11:04 PM IST

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं, लेकिन किसान महापंचायत को लेकर विपक्षी दल राजनीति गरमाने में लगे हैं. एक तरफ प्रियंका गांधी और जयंत चौधरी किसान महापंचायत कर भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने में जुटे हैं तो वहीं अब समाजवादी पार्टी भी तीन मार्च को अलीगढ़ के टप्पल में किसान महापंचायत करने जा रही है. इसमें पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव किसानों को संबोधित करेंगे.

किसान महापंचायत की तैयारियों में जुटे सपाई.

अखिलेश यादव टप्पल के जिकरपुर गांव में महापंचायत कर किसानों से सीधे बात करेंगे. समाजवादी पार्टी मुख्यालय ने इस संबंध में स्थानीय जिला कमेटी को कार्यक्रम की तैयारियां पूरी करने का फरमान जारी किया है. वहीं बुधवार को क्वार्सी स्थित कार्यालय पर किसान महापंचायत की तैयारियों पर बैठक आयोजित की गई, जिसमें टप्पल में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया गया.

किसान महापंचायत की तैयारियों में जुटी सपा
अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर सभी पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सभी फ्रंटल के अध्यक्षों को इस महापंचायत की तैयारियों में जुटने के लिए कहा गया है ताकि अलीगढ़ के किसानों, नौजवानों और बेरोजगारों की समस्याओं को प्रदेश स्तर पर आवाज दी जा सके. इस पंचायत में साथा चीनी मिल के खस्ताहाल होने का मुद्दा भी उठेगा. वहीं पंचायत में पूरे जिले के किसानों को बुलाया जा रहा है.

'गांव-गांव जाकर किसानों से करेंगे संपर्क'
गिरीश यादव ने बताया कि पिछले तीन महीने से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर खुले आसमान के नीचे बैठे हैं और करीब 200 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. लेकिन काले कृषि कानून को सरकार वापस नहीं ले रही है. उन्होंने बताया कि जब तक तीन कृषि कानून वापस नहीं लिये जाते तब तक समाजवादी पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सड़क पर रहेगी. उन्होंने बताया कि तीन मार्च को होने वाली समाजवादी पार्टी की महापंचायत में पार्टी का हर कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क करेगा.

akhilesh yadav
सपा मुख्यालय में जुटे कार्यकर्ता.

'किसानों के साथ है सपा'
पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों ने महापंचायत में आमंत्रित किया है. विपक्ष के रूप में आज सबसे बड़ी ताकत समाजवादी पार्टी है और उसके नेता अखिलेश यादव पूरी ताकत के साथ किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि महापंचायत में किसान बढ़ चढ़कर भाग लेंगे, जिससे सरकार की हठधर्मिता को तोड़ा जा सके.

'टप्पल फिर बनेगा किसान महापंचायत का केन्द्र'
भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर अलीगढ़ के टप्पल में किसान आंदोलन चलाया गया था. यमुना एक्सप्रेस-वे के भूमि अधिग्रहण में नोएडा के बराबर टप्पल के किसानों ने मुआवजा मांगने के लिए संघर्ष किया था और टप्पल के जिकरपुर गांव में कई दिनों तक किसानों ने प्रदर्शन किया था. तब सन् 2010 में राष्ट्रीय स्तर पर टप्पल का नाम सुर्खियों में आया था. एक बार फिर टप्पल के जिकरपुर में समाजवादी पार्टी किसान महापंचायत कर कृषि कानून के विरोध में बड़ा मैसेज देना चाहती हैं.

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं, लेकिन किसान महापंचायत को लेकर विपक्षी दल राजनीति गरमाने में लगे हैं. एक तरफ प्रियंका गांधी और जयंत चौधरी किसान महापंचायत कर भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने में जुटे हैं तो वहीं अब समाजवादी पार्टी भी तीन मार्च को अलीगढ़ के टप्पल में किसान महापंचायत करने जा रही है. इसमें पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव किसानों को संबोधित करेंगे.

किसान महापंचायत की तैयारियों में जुटे सपाई.

अखिलेश यादव टप्पल के जिकरपुर गांव में महापंचायत कर किसानों से सीधे बात करेंगे. समाजवादी पार्टी मुख्यालय ने इस संबंध में स्थानीय जिला कमेटी को कार्यक्रम की तैयारियां पूरी करने का फरमान जारी किया है. वहीं बुधवार को क्वार्सी स्थित कार्यालय पर किसान महापंचायत की तैयारियों पर बैठक आयोजित की गई, जिसमें टप्पल में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया गया.

किसान महापंचायत की तैयारियों में जुटी सपा
अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर सभी पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सभी फ्रंटल के अध्यक्षों को इस महापंचायत की तैयारियों में जुटने के लिए कहा गया है ताकि अलीगढ़ के किसानों, नौजवानों और बेरोजगारों की समस्याओं को प्रदेश स्तर पर आवाज दी जा सके. इस पंचायत में साथा चीनी मिल के खस्ताहाल होने का मुद्दा भी उठेगा. वहीं पंचायत में पूरे जिले के किसानों को बुलाया जा रहा है.

'गांव-गांव जाकर किसानों से करेंगे संपर्क'
गिरीश यादव ने बताया कि पिछले तीन महीने से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर खुले आसमान के नीचे बैठे हैं और करीब 200 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. लेकिन काले कृषि कानून को सरकार वापस नहीं ले रही है. उन्होंने बताया कि जब तक तीन कृषि कानून वापस नहीं लिये जाते तब तक समाजवादी पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सड़क पर रहेगी. उन्होंने बताया कि तीन मार्च को होने वाली समाजवादी पार्टी की महापंचायत में पार्टी का हर कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क करेगा.

akhilesh yadav
सपा मुख्यालय में जुटे कार्यकर्ता.

'किसानों के साथ है सपा'
पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों ने महापंचायत में आमंत्रित किया है. विपक्ष के रूप में आज सबसे बड़ी ताकत समाजवादी पार्टी है और उसके नेता अखिलेश यादव पूरी ताकत के साथ किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि महापंचायत में किसान बढ़ चढ़कर भाग लेंगे, जिससे सरकार की हठधर्मिता को तोड़ा जा सके.

'टप्पल फिर बनेगा किसान महापंचायत का केन्द्र'
भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर अलीगढ़ के टप्पल में किसान आंदोलन चलाया गया था. यमुना एक्सप्रेस-वे के भूमि अधिग्रहण में नोएडा के बराबर टप्पल के किसानों ने मुआवजा मांगने के लिए संघर्ष किया था और टप्पल के जिकरपुर गांव में कई दिनों तक किसानों ने प्रदर्शन किया था. तब सन् 2010 में राष्ट्रीय स्तर पर टप्पल का नाम सुर्खियों में आया था. एक बार फिर टप्पल के जिकरपुर में समाजवादी पार्टी किसान महापंचायत कर कृषि कानून के विरोध में बड़ा मैसेज देना चाहती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.