अलीगढ़: जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के चैडौली गांव में एक विवाहिता के दो बेटी पैदा होने से नाराज पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की डंडा मारकर आंख फोड़ दी और मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया, जिसकी शिकायत लेकर परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पर पहुंची पीड़ित महिला ने एसएससी के न्याय की गुहार लगाई है. वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पीड़िता को न्याय का भरोसा दिलाया.
दरअसल, जनपद अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के तिरनपुर निवासी राजेंद्र कुमार ने अपनी पुत्री पिंकी की शादी दिनांक 23 जुलाई 2018 को अतरौली थाना क्षेत्र के चैडौली बुजुर्ग गांव में अनिल के साथ हिंदू रीति- रिवाज से की थी. जिसके बाद पीड़िता पिंकी ने दो बेटियों को जन्म दिया. पीड़िता का आरोप है कि उसके लगातार दो बेटी पैदा होने के बाद से ही उसका पति अनिल नाराज रहता था और जब से ही उसके साथ दहेज की अतिरिक्त मांग करते हुए आए दिन मारपीट की वारदात को अंजाम देता था.
पीड़िता का आरोप है कि बीते शुक्रवार शाम के समय वो घर पर खाना बना रही थी उसी दौरान उसका पति अनिल शराब पीकर आया और लात -घूसों से मारपीट करने लगा. जब उसने इसका विरोध किया तो पति अनिल ने उसकी आंख पर डंडा मार दिया, जिसकी वजह से उसके सिर और आंख पर गंभीर चोट आई है और अब एक आंख से दिखाई देना भी बंद हो गया. पीड़िता का आरोप है कि उसका पति, अपने पिता से एक लाख रुपए व एक भैंस लेकर आने की बात कहता है. उस दौरान पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए जिन्होंने उसकी जान को बचाई. जिसकी शिकायत लेकर पीड़िता परिजनों के साथ सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंची थी. वहीं इस मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पीड़िता को कार्यवाही का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें- बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का भतीजा गिरफ्तार, 18 मुकदमे हैं दर्ज
एसएसपी दफ्तर पर पहुंची पीड़ित पिंकी का कहना है कि पति ने मुझे मारा था मेरे पास दो बेटियां हैं, बोलता हैं अपने घर से एक लाख रुपए और एक भैंस लेकर आओ, और लड़का ना होने की वजह से कहता है लड़का होगा तो तुझे इस घर में रखेंगे. ससुराली जनों ने बहुत बुरी तरीके से मेरे साथ मारपीट की और आंख में डंडा मार दिया है जिसकी वजह से मुझे अब दिखाई देना भी बंद हो गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप