अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन द्वारा एम काम, बी काम, बीएससी (कंप्यूटर साइंस), सीनियर सेकेंडरी स्कूल (आर्ट्स एंड कॉमर्स) तथा सभी पीजी एवं सर्टीफिकेट कोर्स में फरवरी-मार्च 2021 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया 8 मार्च से प्रारंभ हो रही है.
अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक
केंद्र के निदेशक प्रोफेसर नफीस अहमद अंसारी ने बताया कि इस संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से एक पत्र प्राप्त होने के बाद यह निर्णय लिया गया है. आयोग ने सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2021 निर्धारित की है.
बीए और एमए के छात्रों की संख्या ज्यादा
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम भी चलाता है. पिछड़े तबकों के लिए विश्वविद्यालय में डिस्टेंस एजुकेशन शुरू किया है. डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर में हजारों विद्यार्थी हर साल डिग्री व डिप्लोमा कोर्स करते हैं. तीन अन्य राज्यों में भी इसके सेंटर है. इस केंद्र से सबसे ज्यादा विद्यार्थी एमए व बीए की पढ़ाई करते हैं. वहीं, यहां बीएससी कंप्यूटर साइंस सहित कई अन्य कोर्स भी चलाए जा रहे हैं. यूजीसी की तरफ से भी मान्यता दी गई है. इस दूरस्थ शिक्षा केंद्र में सबसे ज्यादा कैरियर गाइडेंस डिप्लोमा कोर्स छात्रों की डिमांड है. पीजी के स्टूडेंट्स कोर्स के लिए सबसे ज्यादा आवेदन करते हैं. कोरोना महामारी में दूरस्थ शिक्षा केंद्र को भी बंद कर दिया गया था, लेकिन अब फिर 8 मार्च से दाखिला प्रक्रिया शुरु किया जा रहा है.