ETV Bharat / state

तीमारदार पिटाई मामले में सुबह लगाया जाम, शाम को सामने आया वीडियो - अलीगढ़ में एडीए तिराहे पर जाम

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में तीमारदार की पिटाई का मामला शनिवार को भी उफान पर रहा. तीमारदार पक्ष के लोगों ने एडीए तिराहे पर जाम लगाकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, शाम को मामले में पिटाई का दूसरा वीडियो सामने आने से मामला स्पष्ट हो गया.

अलीगढ़
अलीगढ़
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 11:07 PM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ में डॉक्टर की पिटाई मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शनिवार को डॉक्टरों ने रामघाट रोड पर जाम लगा दिया और डॉक्टर की पिटाई करने वाले थानाध्यक्ष छोटेलाल को निलंबित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. डॉक्टरों ने थाना क्वार्सी प्रभारी छोटेलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित करने की मांग कर रहे हैं. शुक्रवार को तीमारदार और डॉक्टरों के बीच इलाज के रुपए को लेकर मारपीट हुई थी. जिसमें मौके पर थाना क्वार्सी पुलिस पहुंची थी और दोनों पक्ष से डॉक्टर सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. इतना ही नहीं डॉक्टर के बेटे डा सागर वार्ष्णेय की भी पिटाई कर दी गई थी. जिससे डॉक्टरों में रोष व्याप्त है. डॉक्टरों के समर्थन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन भी कार्रवाई की मांग को लेकर रामघाट रोड पर जाम लगा दिया है. वहीं डाक्टर हड़ताल पर चले गये हैं.
हालांकि डॉक्टरों के दबाव में पुलिस ने मारपीट के आरोप में एक सिपाही को निलंबित किया है. वहीं होमगार्ड को हटा दिया गया है. जबकि तीमारदारों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. लेकिन डॉक्टर थानाध्यक्ष छोटेलाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
वहीं रामघाट रोड पर डॉक्टरों ने टेंट लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर को विधान सभा के विधायक अनिल पाराशर डॉक्टरों को समझाने पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने मांग पूरी होने तक नहीं हटने का ऐलान कर दिया है. भाजपा विधायक को भी डाक्टरों के विरोध का सामना करना पड़ा. भाजपा विधायक अनिल पाराशर ने कहा कि डाक्टर के साथ अभद्रता करने का अधिकार किसी को नहीं है.पुलिस दोषी है तो निश्चित रुप से कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

वीडियो फुटेज आया सामने
शुक्रवार को केके अस्पताल में इलाज के बाद तीमरदार व डॉक्टर के बीच हुए मारपीट मामले में दूसरा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें डॉक्टर सागर सहित अस्पताल के बाउंसर तीमारदार के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. इससे पूरा मामला सामने आ गया है. सीसीटीवी फुटेज में डॉ. सागर व अस्पताल संचालक केके वार्ष्णेय भी नजर आ रहे हैं. वहीं शुक्रवार तो डॉक्टर ने थाना क्वार्सी के प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगाया था. इसको लेकर शनिवार को रामघाट रोड पर जाम लगा कर प्रदर्शन किया गया और थाना प्रभारी छोटे लाल को निलम्बित करने की मांग की जा रही है.

पुलिस पर लगाया था मारपीट का आरोप
दूसरी वीडियो से सच्चाई सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि पहले प्रेग्नेंट महिला जिसकी डिलीवरी के लिए डॉक्टर द्वारा 35000 रुपये बताए गए. बाद में जब डिस्चार्ज का नंबर आया तो कहा गया कि यह 65 हजार का बिल है. 30 हजार रुपये और जमा कराइए. जब साथ आए तीमारदार ने कहा कि आप से हमारी बात 35000 में हुई है. उसके बाद डॉक्टर भद्दी-भद्दी गाली बकने लगे. तीमारदार द्वारा जब पुलिस को फोन किया गया तो इंस्पेक्टर क्वार्सी छोटेलाल हॉस्पिटल पहुंचे. पुलिस के सामने ही डॉक्टर द्वारा तीमारदार से मारपीट की गई. बीच-बचाव में इंस्पेक्टर क्वारसी की वर्दी भी फट गई और चश्मा टूट गया. डॉक्टर साहब अपने साथ चार बाउंसर रखते हैं. उन लोगों द्वारा और स्टाफ ने मिलकर तीमारदार को मारा. जो फुटेज में देख सकते हैं. इनके बीच बचाव में और मारते वक्त डॉ. सागर की उंगली टूट गई. इसका इल्जाम उन्होंने पुलिस पर मढ़ दिया. इस वीडियो को पूरा देखने पर स्थिति स्पष्ट है.

डॉक्टरों व पुलिस के बीच वार्ता जारी
वहीं अब मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अनिल समानिया को दी गई है. डॉक्टरों ने रामघाट रोड पर जाम को खोल दिया है. इसके साथ ही शाम तक डॉक्टर एसोसियेशन व पुलिस के बीच वार्ता चल रही थी.

अलीगढ़ : अलीगढ़ में डॉक्टर की पिटाई मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शनिवार को डॉक्टरों ने रामघाट रोड पर जाम लगा दिया और डॉक्टर की पिटाई करने वाले थानाध्यक्ष छोटेलाल को निलंबित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. डॉक्टरों ने थाना क्वार्सी प्रभारी छोटेलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित करने की मांग कर रहे हैं. शुक्रवार को तीमारदार और डॉक्टरों के बीच इलाज के रुपए को लेकर मारपीट हुई थी. जिसमें मौके पर थाना क्वार्सी पुलिस पहुंची थी और दोनों पक्ष से डॉक्टर सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. इतना ही नहीं डॉक्टर के बेटे डा सागर वार्ष्णेय की भी पिटाई कर दी गई थी. जिससे डॉक्टरों में रोष व्याप्त है. डॉक्टरों के समर्थन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन भी कार्रवाई की मांग को लेकर रामघाट रोड पर जाम लगा दिया है. वहीं डाक्टर हड़ताल पर चले गये हैं.
हालांकि डॉक्टरों के दबाव में पुलिस ने मारपीट के आरोप में एक सिपाही को निलंबित किया है. वहीं होमगार्ड को हटा दिया गया है. जबकि तीमारदारों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. लेकिन डॉक्टर थानाध्यक्ष छोटेलाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
वहीं रामघाट रोड पर डॉक्टरों ने टेंट लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर को विधान सभा के विधायक अनिल पाराशर डॉक्टरों को समझाने पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने मांग पूरी होने तक नहीं हटने का ऐलान कर दिया है. भाजपा विधायक को भी डाक्टरों के विरोध का सामना करना पड़ा. भाजपा विधायक अनिल पाराशर ने कहा कि डाक्टर के साथ अभद्रता करने का अधिकार किसी को नहीं है.पुलिस दोषी है तो निश्चित रुप से कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

वीडियो फुटेज आया सामने
शुक्रवार को केके अस्पताल में इलाज के बाद तीमरदार व डॉक्टर के बीच हुए मारपीट मामले में दूसरा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें डॉक्टर सागर सहित अस्पताल के बाउंसर तीमारदार के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. इससे पूरा मामला सामने आ गया है. सीसीटीवी फुटेज में डॉ. सागर व अस्पताल संचालक केके वार्ष्णेय भी नजर आ रहे हैं. वहीं शुक्रवार तो डॉक्टर ने थाना क्वार्सी के प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगाया था. इसको लेकर शनिवार को रामघाट रोड पर जाम लगा कर प्रदर्शन किया गया और थाना प्रभारी छोटे लाल को निलम्बित करने की मांग की जा रही है.

पुलिस पर लगाया था मारपीट का आरोप
दूसरी वीडियो से सच्चाई सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि पहले प्रेग्नेंट महिला जिसकी डिलीवरी के लिए डॉक्टर द्वारा 35000 रुपये बताए गए. बाद में जब डिस्चार्ज का नंबर आया तो कहा गया कि यह 65 हजार का बिल है. 30 हजार रुपये और जमा कराइए. जब साथ आए तीमारदार ने कहा कि आप से हमारी बात 35000 में हुई है. उसके बाद डॉक्टर भद्दी-भद्दी गाली बकने लगे. तीमारदार द्वारा जब पुलिस को फोन किया गया तो इंस्पेक्टर क्वार्सी छोटेलाल हॉस्पिटल पहुंचे. पुलिस के सामने ही डॉक्टर द्वारा तीमारदार से मारपीट की गई. बीच-बचाव में इंस्पेक्टर क्वारसी की वर्दी भी फट गई और चश्मा टूट गया. डॉक्टर साहब अपने साथ चार बाउंसर रखते हैं. उन लोगों द्वारा और स्टाफ ने मिलकर तीमारदार को मारा. जो फुटेज में देख सकते हैं. इनके बीच बचाव में और मारते वक्त डॉ. सागर की उंगली टूट गई. इसका इल्जाम उन्होंने पुलिस पर मढ़ दिया. इस वीडियो को पूरा देखने पर स्थिति स्पष्ट है.

डॉक्टरों व पुलिस के बीच वार्ता जारी
वहीं अब मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अनिल समानिया को दी गई है. डॉक्टरों ने रामघाट रोड पर जाम को खोल दिया है. इसके साथ ही शाम तक डॉक्टर एसोसियेशन व पुलिस के बीच वार्ता चल रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.