अलीगढ़: जिले के तीन सब इंस्पेक्टर्स का होटल में वर्दी पहनकर शराब पीने और खाना खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जनपद बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र स्थित एक होटल में ये सभी लोग शराब पी रहे थे. वहीं वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी मुनिराज जी ने कार्रवाई करते हुए तीनों दारोगा को लाइन हाजिर किया है. साथ ही मामले की जांच ASP विकास कुमार को सौंपी गई है. बता दें कि शराब पार्टी करते दिख रहे तीनों दारोगा जनपद के थाना चंडौस में तैनात हैं.
अलीगढ़ के थाना चंडौस में तैनात जय किशन, ब्रह्मशंकर और संजीव कुमार नाम के तीन सब इंस्पेक्टर खुर्जा (बुलंदशहर) में स्थित रोडवेज बस स्टैंड के पास चिकन प्वाइंट होटल में खाना खाने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान अपनी खाकी का रौब दिखाते हुए उन्होंने शराब का सेवन शुरू कर दिया. यह सब देखकर वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनका वीडियो बनाते हुए सवाल पूछना शुरू कर दिया. वहीं इस वीडियो में सभी दारोगा झिझकते हुए अपना बचाव करते नजर आ रहे हैं.
यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस की किरकरी होने लगी. ऐसे में एसएसपी मुनिराज जी ने आनन-फानन में तीनों को लाइन हाजिर कर मामले की जांच एएसपी गभाना विकास कुमार को सौंप दी है. वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि वर्दी पहने हुए कुछ पुलिस कर्मचारी हैं, जो शराब का सेवन कर रहे हैं. इनकी तैनाती थाना चंडौस में हैं. साथ ही इनकी जो जांच रिपोर्ट आई है, उसके अनुसार इन सभी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसकी प्रारंभिक जांच ASP गभाना के द्वारा की जा रही है. वहीं जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.