ETV Bharat / state

सनसनी ! प्रेमिका के प्यार में हैवान बना पति, गर्भवती पत्नी को इंजेक्शन लगाकर करवाया HIV संक्रमित - aligarh latest news

अलीगढ़ जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक पति और उसके परिजनों पर आरोप लगा है कि गर्भवती पत्नी को तलाक देने के लिए, पति ने पत्नी को एचआईवी संक्रमित करने के लिए इंजेक्शन लगवा दिया. फिलहाल पुलिस पति समेत 7 लोगों पर मामला दर्ज जांच पड़ताल में जुट गई है.

गर्भवती पत्नी को इंजेक्शन लगाकर करवाया HIV संक्रमित
गर्भवती पत्नी को इंजेक्शन लगाकर करवाया HIV संक्रमित
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Sep 12, 2021, 8:01 PM IST

अलीगढ़ : जिले के लोधा थाना क्षेत्र में प्रेमिका के प्यार में पागल एक शादी-शुदा प्रेमी शैतान बन गया. प्रेमिका को पाने के लिए व पत्नी को तलाक देने के लिए, एक पति ने ऐसी साजिश रची, जिसे सुनकर हर कोई दंग है. आरोप है कि पहले पति व ससुरालियों ने गर्भवती महिला को इंजेक्शन देकर एचआईवी संक्रमित करवा दिया. फिर मारपीट कर पत्नी को उसके मायके भिजवा दिया. फिलहाल पीड़ित युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत 7 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि रामघाट रोड के एक निजी नर्सिंग होम में यह साजिश रची गई. मामले में ससुराल पक्ष के रिश्तेदार के नर्सिंग होम संचालक व परिजन भी आरोपी बनाए गए हैं.


जानकारी के मुताबिक, जिले के लोधा थाना पर पीड़ित युवती के पिता की तहरीर पर, पति महेश गौतम समेत परिवार के 9 लोगों के खिलाफ 120बी, 307, 270, 354, 323 व 3,4 आईपीसी की गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. परिजनों के मुताबिक थाना क्वारसी इलाके के विनय नगर ओजोन सिटी निवासी महेश गौतम नाम के एक युवक के साथ हिंदू रीति रिवाज से 7 दिसंबर 2020 को शादी हुई थी. वह जिला अस्पताल मलखान सिंह के पैथोलॉजी लैब में संविदा पर एक टेक्नीशियन के पद पर तैनात है.

सीओ ने दी जानकारी.

पीड़ित परिजनों का कहना है- दहेज में 12 लाख रुपए नकदी समेत करीब 25 लाखों रुपए खर्च किए थे. पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद जब वो ससुराल पहुंची तो उसे पता चला कि उसके पति का उसके साथ काम करने वाली किसी महिला हेल्थ वर्कर के साथ अवैध संबंध हैं. इसके चलते कुछ दिन बाद ही विवाद शुरू हो गया था. युवती के पिता के अनुसार 14 फरवरी 2020 को हम ससुराल से बेटी को अपने घर लाने गए थे, जहां हम लोगों के साथ मारपीट की गई. पीड़ित पिता का कहना था- ससुरालीजनों ने साफ कह दिया कि हम बेटी को निभा नहीं पाएंगे, इसलिए बेहतर होगा कि आप तलाक करा दें और शादी में जो खर्च हुआ है उसे वापस कर देंगे. पीड़ित महिला का आरोप है कि पति ने गर्भवती होने के बाद यहां तक कह दिया कि मैं तुझे पसंद नहीं करता.

इसे भी पढ़ें- मां के निधन के बाद अक्षय कुमार को पीएम ने भेजा शोक पत्र, अभिनेता ने किया साझा

मायके पक्ष के लोगों का आरोप है- कि गर्भवती होने पर इलाज के लिए रामघाट रोड के एक निजी नर्सिंग होम पर लेकर आए थे. उसी नर्सिंग होम में ससुराल पक्ष के लोगों ने एचआईवी संक्रमित होने का इंजेक्शन लगवा दिया. उन्होंने कहा कि पति मारपीट करने के बाद गांव के बाहर छोड़ गया. हालत खराब होने पर एक लैब में जांच कराई गई तो महिला एचआईवी पॉजिटिव आई. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित महिला के पिता की तहरीर पर, पति समेत 7 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

इस मामले में सीओ गभाना विशाल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया, कि थाना लोधा का जो मामला आया है, यह एक पति पत्नी के बीच का मामला है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. इसकी जांच की दा रही है.

अलीगढ़ : जिले के लोधा थाना क्षेत्र में प्रेमिका के प्यार में पागल एक शादी-शुदा प्रेमी शैतान बन गया. प्रेमिका को पाने के लिए व पत्नी को तलाक देने के लिए, एक पति ने ऐसी साजिश रची, जिसे सुनकर हर कोई दंग है. आरोप है कि पहले पति व ससुरालियों ने गर्भवती महिला को इंजेक्शन देकर एचआईवी संक्रमित करवा दिया. फिर मारपीट कर पत्नी को उसके मायके भिजवा दिया. फिलहाल पीड़ित युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत 7 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि रामघाट रोड के एक निजी नर्सिंग होम में यह साजिश रची गई. मामले में ससुराल पक्ष के रिश्तेदार के नर्सिंग होम संचालक व परिजन भी आरोपी बनाए गए हैं.


जानकारी के मुताबिक, जिले के लोधा थाना पर पीड़ित युवती के पिता की तहरीर पर, पति महेश गौतम समेत परिवार के 9 लोगों के खिलाफ 120बी, 307, 270, 354, 323 व 3,4 आईपीसी की गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. परिजनों के मुताबिक थाना क्वारसी इलाके के विनय नगर ओजोन सिटी निवासी महेश गौतम नाम के एक युवक के साथ हिंदू रीति रिवाज से 7 दिसंबर 2020 को शादी हुई थी. वह जिला अस्पताल मलखान सिंह के पैथोलॉजी लैब में संविदा पर एक टेक्नीशियन के पद पर तैनात है.

सीओ ने दी जानकारी.

पीड़ित परिजनों का कहना है- दहेज में 12 लाख रुपए नकदी समेत करीब 25 लाखों रुपए खर्च किए थे. पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद जब वो ससुराल पहुंची तो उसे पता चला कि उसके पति का उसके साथ काम करने वाली किसी महिला हेल्थ वर्कर के साथ अवैध संबंध हैं. इसके चलते कुछ दिन बाद ही विवाद शुरू हो गया था. युवती के पिता के अनुसार 14 फरवरी 2020 को हम ससुराल से बेटी को अपने घर लाने गए थे, जहां हम लोगों के साथ मारपीट की गई. पीड़ित पिता का कहना था- ससुरालीजनों ने साफ कह दिया कि हम बेटी को निभा नहीं पाएंगे, इसलिए बेहतर होगा कि आप तलाक करा दें और शादी में जो खर्च हुआ है उसे वापस कर देंगे. पीड़ित महिला का आरोप है कि पति ने गर्भवती होने के बाद यहां तक कह दिया कि मैं तुझे पसंद नहीं करता.

इसे भी पढ़ें- मां के निधन के बाद अक्षय कुमार को पीएम ने भेजा शोक पत्र, अभिनेता ने किया साझा

मायके पक्ष के लोगों का आरोप है- कि गर्भवती होने पर इलाज के लिए रामघाट रोड के एक निजी नर्सिंग होम पर लेकर आए थे. उसी नर्सिंग होम में ससुराल पक्ष के लोगों ने एचआईवी संक्रमित होने का इंजेक्शन लगवा दिया. उन्होंने कहा कि पति मारपीट करने के बाद गांव के बाहर छोड़ गया. हालत खराब होने पर एक लैब में जांच कराई गई तो महिला एचआईवी पॉजिटिव आई. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित महिला के पिता की तहरीर पर, पति समेत 7 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

इस मामले में सीओ गभाना विशाल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया, कि थाना लोधा का जो मामला आया है, यह एक पति पत्नी के बीच का मामला है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. इसकी जांच की दा रही है.

Last Updated : Sep 12, 2021, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.