अलीगढ़: जनपद के थाना मडराक क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शादी से इनकार करने पर एक युवक ने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया. वहीं पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शव को कुएं से बरामद किया है. मृतक युवती का रिश्ता दूसरी जगह तय हो जाने के कारण गला दबाकर 10 दिन पहले नाराज होकर प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की थी.वहीं आरोपियों के कब्जे से युवती का मोबाइल भी बरामद हुआ है.
थाना मडराक क्षेत्र के गांव असना अजीतपुर के रहने वाली मृतका के पिता ने 29 दिसंबर को अपनी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि लड़की की हत्या शादी से इंकार करने पर की थी.
एसपीआरए अतुल शर्मा ने बताया थाना मडराक क्षेत्र में ग्राम आसना अजीतपुर पड़ता है. वहां पर एक लड़की 27 दिसंबर 2019 से लापता थी. उसकी पहले गुमशुदगी दर्ज की गई थी, कल उसके पिता ने नामजद रिपोर्ट दी कि मुझे शक है कि दो लड़कों ने उसकी लड़की की हत्या कर दी है. इस पर हमारे एसएचओ ने पुलिस बल के साथ दबिश दी.
अतुल शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपी लड़कों को पकड़ लिया गया. पूछताछ में पता चला कि इनमें से एक लड़का अमित लोधी का उस लड़की के साथ पिछले 5 साल से प्रेम प्रसंग था. उस लड़की की किसी और लड़के से शादी हो रही थी, जिस पर यह उस लड़की से काफी नाराज था.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़: छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने छोड़ा स्कूल, SSP ने दिए जांच के आदेश
उन्होंने बताया कि अमित ने 27 दिसंबर 2019 को लड़की को बुलाकर उसको जान से मार दिया और शव को कुएं में फेंक दिया. इसकी निशानदेही पर हमने उस शव को बरामद कर लिया है.