अलीगढ़: थाना हरदुआगंज पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पांच हजार की नकदी सहित एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं.
महत्वपूर्ण तथ्य-
- गिरफ्तार इनामी बदमाश पेशेवर पशु चोर है.
- डेढ़ माह पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था.
शुक्रवार रात हरदुआगंज पुलिस को गश्त के दौरान चंगेरी पुल के पास झाड़ियों में छुपे हुए बदमाश दिखाई दिए. पुलिस द्वारा जब उन्हें घेरने की कोशिश की गई तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह वहीं गिर पड़ा, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया. उसकी पहचान हम्मू पुत्र जान मोहम्मद निवासी सिल्ला के रूप में हुई. वह हरदुआगंज थाने से 25 हजार का इनामी बदमाश है. पुलिस के अनुसार वह पेशेवर पशु चोर है. डेढ़ माह पहले ही कासगंज जेल से डकैती के मुकदमे में छूट कर बाहर आया है.
घायल बदमाश से इलाज के बाद पूछताछ की जाएगी. इसके बाद उससे अन्य जानकारियां जुटाई जाएंगी. फॉरेंसिक टीम को मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए भेजा गया है. बदमाश के पास से तमंचा कारतूस व पांच हजार रुपये बरामद हुए हैं.
शुभम पटेल, एसपी ग्रामीण