ETV Bharat / state

अलीगढ़: कक्षा 9वीं के छात्र ने अपने ही अपहरण का रचा नाटक, जानिए क्यों...

author img

By

Published : Dec 7, 2019, 10:32 PM IST

यूपी के अलीगढ़ में कॉन्वेंट स्कूल के एक छात्र ने अपने ही अपहरण का नाटक रच डाला. इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने उक्त घटनाक्रम का पर्दाफाश कर छात्र को परिवार के हवाले कर दिया है.

etv bharat
छात्र ने रचा अपने ही अपहरण का नाटक.

अलीगढ़: जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र के कॉन्वेंट स्कूल के एक छात्र ने अपने ही अपहरण का नाटक रच दिया. इसकी जानकारी होने पर घबराए परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त घटनाक्रम का पर्दाफाश कर छात्र को परिवार के हवाले कर दिया.

छात्र ने रचा अपने ही अपहरण का नाटक.

कक्षा नौवीं में पढ़ता है छात्र

  • थाना क्वार्सी क्षेत्र में आवर लेडी फातिमा स्कूल है.
  • स्कूल में कार्तिक माहेश्वरी कक्षा नौवीं का छात्र है.
  • कार्तिक अपने घर से यूनिफॉर्म में स्कूल गया, जबकि स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग थी.
  • कार्तिक ने मार्केट में आकर अपनी यूनिफॉर्म उतारी और बैग रखकर चला गया.
  • कार्तिक पहले से ही घर से टी शर्ट पहन कर आया था.

क्रिकेट के लिए रचा नाटक

  • बैग की तलाशी लेकर स्थानीय लोगों ने उसके पिता को जानकारी दी.
  • परिवार के लोग घबरा गए और इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया. इसके बाद कार्तिक से पूछताछ की.
  • कार्तिक ने पुलिस को पहले एक पूरा ड्रामा बताया.
  • पुलिस के जोर देने पर कार्तिक ने सत्यता बता दी.
  • कार्तिक ने बताया कि वो अपने दोस्त गिरधर के साथ क्रिकेट खेलने जाना चाहता था.
  • मम्मी क्रिकेट खेलने को मना करती है, इसलिए मैंने यह प्लान बनाया था.

यह भी पढ़ें: जब तक ये सरकार नहीं जाएगी प्रदेश को न्याय नहीं मिल सकता: अखिलेश यादव

मामले में बच्चे ने क्रिकेट खेलने के लिए यह सारा घटनाक्रम रचा था. बच्चे को उसके परिवार को सुपुर्द कर दिया गया है.
अनिल समानिया, सीओ

अलीगढ़: जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र के कॉन्वेंट स्कूल के एक छात्र ने अपने ही अपहरण का नाटक रच दिया. इसकी जानकारी होने पर घबराए परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त घटनाक्रम का पर्दाफाश कर छात्र को परिवार के हवाले कर दिया.

छात्र ने रचा अपने ही अपहरण का नाटक.

कक्षा नौवीं में पढ़ता है छात्र

  • थाना क्वार्सी क्षेत्र में आवर लेडी फातिमा स्कूल है.
  • स्कूल में कार्तिक माहेश्वरी कक्षा नौवीं का छात्र है.
  • कार्तिक अपने घर से यूनिफॉर्म में स्कूल गया, जबकि स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग थी.
  • कार्तिक ने मार्केट में आकर अपनी यूनिफॉर्म उतारी और बैग रखकर चला गया.
  • कार्तिक पहले से ही घर से टी शर्ट पहन कर आया था.

क्रिकेट के लिए रचा नाटक

  • बैग की तलाशी लेकर स्थानीय लोगों ने उसके पिता को जानकारी दी.
  • परिवार के लोग घबरा गए और इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया. इसके बाद कार्तिक से पूछताछ की.
  • कार्तिक ने पुलिस को पहले एक पूरा ड्रामा बताया.
  • पुलिस के जोर देने पर कार्तिक ने सत्यता बता दी.
  • कार्तिक ने बताया कि वो अपने दोस्त गिरधर के साथ क्रिकेट खेलने जाना चाहता था.
  • मम्मी क्रिकेट खेलने को मना करती है, इसलिए मैंने यह प्लान बनाया था.

यह भी पढ़ें: जब तक ये सरकार नहीं जाएगी प्रदेश को न्याय नहीं मिल सकता: अखिलेश यादव

मामले में बच्चे ने क्रिकेट खेलने के लिए यह सारा घटनाक्रम रचा था. बच्चे को उसके परिवार को सुपुर्द कर दिया गया है.
अनिल समानिया, सीओ

Intro:अलीगढ़: अलीगढ़ में दिनदहाड़े नौवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र के अपहरण की सूचना से पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप. छात्र रास्ते में स्कूल बैग छोड़कर क्रिकेट खेलने के लिए चला गया था अपने दोस्त के घर. बैग में स्कूल का आई कार्ड देखकर स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी सूचना. घबराए परिजनों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को अपहरण की दी थी सूचना. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त घटनाक्रम का पर्दाफाश दो घंटे में कर, बच्चे को परिजनों के किया सुपुर्द. शहर के नामचीन आवर लेडी फातिमा स्कूल में नौवीं क्लास का पढ़ने वाला हैं छात्र. थाना क्वार्सी क्षेत्र का है पूरा मामला.


Body:दरअसल थाना क्वार्सी इलाके में प्रतिष्ठित कान्वेंट स्कूल के एक छात्र ने अपने क्रिकेट के शौक के चलते आज अपने अपहरण का नाटक रच दिया. वही छात्र अपना स्कूल बैग मार्केट कंपलेक्स में रखकर फरार हो गया. लावारिस बैग मिलते ही स्थानीय लोगों ने बैग की तलाशी ली, जिसमें छात्र के पिता का मोबाइल नंबर मिला उनको सूचित कर दिया गया. परिजनों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. जिसके आधार पर पुलिस सक्रिय हुई और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त घटनाक्रम का पर्दाफाश कर, दो घंटे में छात्र को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.


Conclusion:सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया आवर लेडी फातिमा स्कूल है. यहां पर इसमें कार्तिक माहेश्वरी नाइंथ के स्टूडेंट है, आज यह अपने घर से टिर्री ( ई रिक्शा) में बैठकर यूनिफॉर्म में आए थे बैग लेकर, जब कि आज यहां पेरेंट्स मीटिंग थी, इनकी क्लास नहीं लग रही थी. इस बच्चे का आज क्रिकेट खेलने का मन था. इसका एक दोस्त था गिरधर जो साथ में पड़ता है इसी स्कूल में. इस बच्चे के मन में आया इस ने यहां आकर मार्केट में जिस में हम यहां पर खड़े हैं, इसने अपनी यूनिफॉर्म उतारी. घर से पीले कलर फुल बाजू की गोल गले की शर्ट पहन कर आया था. उसको पहन कर अपने दोस्त के घर जाना चाह रहा था. उसके बाद इसका जो बैग था वह वहां रखा हुआ था मार्केट में, लोगों ने बैग खोला उसमें उसके पापा का नंबर लिखा हुआ था. लोगों ने उनको सूचना दी, तो परिवार के लोग घबरा गए उन्होंने कंट्रोल रूम को फोन किया. हम एसपी सिटी साहब सब लोग आए जांच की, यहां के सीसीटीवी कैमरे देखें बच्चे से पूछताछ की. पहले बच्चे ने एक पूरा ड्रामा बताया जब उसको बताया गया कि बेटा तुम्हारे सीसीटीवी कैमरे में फोटो आ गए हैं, तुमने स्वयं आकर यहां कपड़े चेंज किये यूनिफॉर्म अपनी, तुम्हारा बैग भी बरामद हुआ है. बच्चा फिर टूट गया बच्चे ने सत्यता बता दी.बच्चे ने एक पूरा ड्रामा बताया जब उसको बताया गया कि बेटे तुम्हारे सीसीटीवी कैमरे में फोटो आ गई है. बच्चे ने सत्यता बता दी कि मैं अपने दोस्त गिरधर के साथ क्रिकेट खेलने जाना चाह रहा था. मेरी मम्मी क्रिकेट खेलने को मना करती है इसलिए आज मैंने यह प्लान बनाया था.

बाईट- अनिल समानिया सीओ सिविल लाइन


ललित कुमार,अलीगढ़
up10052
9359724617
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.