अलीगढ़: जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र के कॉन्वेंट स्कूल के एक छात्र ने अपने ही अपहरण का नाटक रच दिया. इसकी जानकारी होने पर घबराए परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त घटनाक्रम का पर्दाफाश कर छात्र को परिवार के हवाले कर दिया.
कक्षा नौवीं में पढ़ता है छात्र
- थाना क्वार्सी क्षेत्र में आवर लेडी फातिमा स्कूल है.
- स्कूल में कार्तिक माहेश्वरी कक्षा नौवीं का छात्र है.
- कार्तिक अपने घर से यूनिफॉर्म में स्कूल गया, जबकि स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग थी.
- कार्तिक ने मार्केट में आकर अपनी यूनिफॉर्म उतारी और बैग रखकर चला गया.
- कार्तिक पहले से ही घर से टी शर्ट पहन कर आया था.
क्रिकेट के लिए रचा नाटक
- बैग की तलाशी लेकर स्थानीय लोगों ने उसके पिता को जानकारी दी.
- परिवार के लोग घबरा गए और इसकी सूचना पुलिस को दी.
- सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया. इसके बाद कार्तिक से पूछताछ की.
- कार्तिक ने पुलिस को पहले एक पूरा ड्रामा बताया.
- पुलिस के जोर देने पर कार्तिक ने सत्यता बता दी.
- कार्तिक ने बताया कि वो अपने दोस्त गिरधर के साथ क्रिकेट खेलने जाना चाहता था.
- मम्मी क्रिकेट खेलने को मना करती है, इसलिए मैंने यह प्लान बनाया था.
यह भी पढ़ें: जब तक ये सरकार नहीं जाएगी प्रदेश को न्याय नहीं मिल सकता: अखिलेश यादव
मामले में बच्चे ने क्रिकेट खेलने के लिए यह सारा घटनाक्रम रचा था. बच्चे को उसके परिवार को सुपुर्द कर दिया गया है.
अनिल समानिया, सीओ