अलीगढ़: जिले के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के नलकूप कॉलोनी में एक 9 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि बच्ची के माता-पिता कहीं और किराए का मकान देखने जा रहे थे, बच्ची को लगा कि वे बाजार जा रहे हैं, लिहाजा उसने भी साथ चलने की जिद की. लेकिन घर रहकर टीवी देखने की बात कहकर दोनों निकल गए. साथ न ले जाने से नाराज बच्ची ने कमरा बंद करके खूंटी से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
बता दें कि सुभाष चंद्र अपनी पत्नी और 9 साल की बच्ची के साथ बन्नादेवी नलकूप कॉलोनी के सरकारी क्वार्टर में किराए पर रहते हैं. शनिवार को सुभाष चंद्र अपनी पत्नी ज्योति के साथ किराए के लिए मकान देखने मैलरोज बाई पास जा रहे थे. परिजनों ने बताया कि इसी दौरान बेबो (मृतक बच्ची) ने भी साथ चलने की जिद की. जिसपर सुभाष व ज्योति ने बच्ची को मना किया और टीवी देखने के लिए कहकर चले गए. इसी बीच गुस्से में बेबो ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
सुभाष चंद्र की भांजी अंजली ने घटना की सूचना अपने तुरंत सुभाष को दी. जिलके बाद आनन-फानन में दोनों घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मोहल्ले के लोगों ने दरवाजा तोड़कर बच्ची के शव को बाहर निकाला.
डिप्टी एसपी बन्नादेवी, राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बन्नादेवी देवी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नलकूप कॉलोनी में एक बच्ची की आत्महत्या करने की घटना की जानकारी मिली थी. उसके पिता द्वारा सूचना दी गई थी कि बच्ची ने फांसी लगा ली है. सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरी बारीकी से जांच की. जिस दुपट्टे से फांसी लगाई थी उसको कब्जे में ले लिया गया है. डेड बॉडी का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही हैं.