ETV Bharat / state

अलीगढ़: सीडीओ समेत 76 लोग कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 2471 - डीएम चन्द्र भूषण सिंह

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शनिवार को 76 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसमें मुख्य विकास अधिकारी भी शामिल हैं. जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 2471 हो गई है.

aligarh corona updates
अलीगढ़ में सीडीओ समेत 76 लोग कोरोना पॉजिटिव.
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 5:39 AM IST

अलीगढ़: जिले मे कोरोना वायरस का कहर जारी है. जेएन मेडिकल कॉलेज, दीनदयाल अस्पताल, मलखान सिंह अस्पताल व प्राइवेट लैब से आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 76 लोग पॉजिटिव पाए गए. शनिवार को जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की कोरोना जांच रिपोर्ट भी आई, जिसमें सीडीओ अनुनय झा कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सीडीओ अनुनय झा होम आइसोलेट हैं. शुक्रवार को डीएम व सीडीओ ने एक साथ जांच कराई थी. इसमें सीडीओ की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि डीएम की रिपोर्ट निगेटिव है.

मुख्य विकास अधिकारी ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है. एक दिन पहले ही जिलाधिकारी कार्यालय में छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित मामले बढ़कर 2,471 हो गए हैं. अब तक 1,591 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं 29 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

बीते 24 घंटों में पुष्प विहार कॉलोनी में 7, हमदर्द नगर में 5, गोविन्द पार्क में 6, टीकाराम बिल्डिंग में 4, बाड़ा गौहर अली में 5, गनेश नगर कॉलोनी में 3, रामबाग कॉलोनी में 3, सुदामा नगर में 2, अकराबाद पुलिस थाने में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं बरौला जफराबाद की रहने वाली 64 वर्षीय महिला की शनिवार को मौत हो गई. दो दिन पहले महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. लगातार तबीयत बिगड़ने पर वेंटिलेटर पर रखा था लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया.

डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने शानिवार को 76 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है. डीएम ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वे कोविड-19 के नियमों का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें. अपने घर पर रहें और सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि यदि कोई कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें. ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें: अलीगढ़: AMU कुलपति प्रो. तारिक मंसूर को NCC ने दी कर्नल की उपाधि

अलीगढ़: जिले मे कोरोना वायरस का कहर जारी है. जेएन मेडिकल कॉलेज, दीनदयाल अस्पताल, मलखान सिंह अस्पताल व प्राइवेट लैब से आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 76 लोग पॉजिटिव पाए गए. शनिवार को जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की कोरोना जांच रिपोर्ट भी आई, जिसमें सीडीओ अनुनय झा कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सीडीओ अनुनय झा होम आइसोलेट हैं. शुक्रवार को डीएम व सीडीओ ने एक साथ जांच कराई थी. इसमें सीडीओ की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि डीएम की रिपोर्ट निगेटिव है.

मुख्य विकास अधिकारी ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है. एक दिन पहले ही जिलाधिकारी कार्यालय में छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित मामले बढ़कर 2,471 हो गए हैं. अब तक 1,591 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं 29 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

बीते 24 घंटों में पुष्प विहार कॉलोनी में 7, हमदर्द नगर में 5, गोविन्द पार्क में 6, टीकाराम बिल्डिंग में 4, बाड़ा गौहर अली में 5, गनेश नगर कॉलोनी में 3, रामबाग कॉलोनी में 3, सुदामा नगर में 2, अकराबाद पुलिस थाने में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं बरौला जफराबाद की रहने वाली 64 वर्षीय महिला की शनिवार को मौत हो गई. दो दिन पहले महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. लगातार तबीयत बिगड़ने पर वेंटिलेटर पर रखा था लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया.

डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने शानिवार को 76 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है. डीएम ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वे कोविड-19 के नियमों का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें. अपने घर पर रहें और सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि यदि कोई कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें. ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें: अलीगढ़: AMU कुलपति प्रो. तारिक मंसूर को NCC ने दी कर्नल की उपाधि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.