अलीगढ़: इजराइल और हमास के बीच महीनों से जंग जारी है. यह जंग यूपी के श्रमिकों के लिए अवसर लेकर आई है. भवन निर्माण से जुड़े श्रमिक इजराइल काम करने का मौका मिलेगा, जिसके लिए एक लाख से अधिक वेतन भी मिलेंगे. भारत सरकार द्वारा एनएसडीसी इंटरनेशनल कंपनी को निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेजने की जिम्मेदारी सौंपी है. प्रदेश से लगभग 10 हजार निर्माण श्रमिक इजराइल भेजे जाने हैं. एसे में अलीगढ़ मंडल से 54 मजदूर इजराइल जाकर काम करने की इच्छा जताई है. कंपनी की तरफ से चयनित श्रमिकों का कम से कम एक वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के लिए अनुबंध किया जाएगा.
उप श्रम आयुक्त सियाराम ने बताया कि अलीगढ़ में सवा दो लाख मजदूर पंजीकृत हैं. पंजीकृत श्रमिकों का चयन होने के उपरांत कार्य करने की एवज में प्रतिमाह लगभग 1,40,000 रुपए पारिश्रमिक दिया जाएगा. कंपनी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन होगा. इजराइल जाने वाले निर्माण श्रमिकों का 3 वर्ष से श्रम विभाग में पंजीकरण और 21 से 45 वर्ष के मध्य उम्र होना जरूरी है. इजराइल जाने वाले श्रमिकों को आने-जाने का खर्चा स्वयं करना होगा. सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत चिकित्सा बीमा एवं प्रवासी भारतीय बीमा योजना 2017 की सुविधाएं अनुमन्य होंगीं.
डीएलसी ने बताया कि कार्यालय में चार कर्मचारियों के माध्यम से श्रमिकों से दूरभाष पर संपर्क स्थापित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में सेरेमिक टाइल्स के 2500, प्लास्टरिंग के 6000, आयरन बेंडिंग के 1500 कुशल कारीगर पंजीकृत हैं. डीएलसी ने बताया कि अलीगढ़ में 14, हाथरस में 13, एटा में 15 एवं कासगंज में 12 श्रमिकों ने इजराइल जाने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी है.
इसे भी पढ़ें-सैलरी सवा लाख, बोनस भी मिलेगा: 45 से कम है उम्र, तो इजराइल में नौकरी का बड़ा मौका