अलीगढ़: इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स का 40वां वार्षिक अधिवेशन यूपी पेडिकॉन का आयोजन 16 नवंबर को जिले में किया जा रहा है. इस आयोजन में देशभर के करीब 400 से अधिक बाल रोग विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे. इस अधिवेशन का मकसद बच्चों के स्वास्थ्य, विभिन्न बीमारियों और नए रिसर्च पर चर्चा और अनुभव को साझा करना है. साथ ही यूपी में शिशुमृत्यु दर को कम करने के लिए डॉक्टर इलाज में होने वाले नये शोध को साझा करेंगे.
इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स का आयोजन
जिले में इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स का 40वां वार्षिक अधिवेशन यूपी पेडिकॉन आयोजित किया जा रहा है. यह आयोजन बच्चों के स्वास्थ्य, विभिन्न बीमारियों और नए रिसर्च पर चर्चा करने के लिए किया जा रहा है. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि 15 साल के बाद जिले को इस कार्यक्रम कराने की जिम्मेदारी मिली है. इस बार कार्यक्रम का थीम 'स्वस्थ बच्चा, स्वस्थ राष्ट्र' है.
उच्च चिकित्सा संस्थानों से जुड़े लोग लेंगे कार्यक्रम में हिस्सा
आयोजन में बिना वेंटिलेटर के बच्चों का इलाज, रेडियोलॉजी, बच्चों की बीमारियों पर मेडिकल की दुनिया में होने वाले बदलाव और नई तकनीकी से बेहतर इलाज पर चर्चा की जाएगी. शनिवार को होटल आभा रीजेंसी में एम्स और अपोलो जैसे उच्च चिकित्सा संस्थानों से जुड़े लोग यहां आकर नई जानकारियों को साझा करेंगे.
400 से अधिक चिकित्सक लेंगे भाग
डॉक्टर संजीव ने बताया कि पूरे देश भर के बाल रोग विशेषज्ञ इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं. यह कार्यक्रम बच्चों के स्वास्थ्य के लिए किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में 400 से अधिक चिकित्सक भाग लेंगे, जिसमें करीब 145 लेक्चर दिए जाएंगे. वहीं बच्चों के हृदय रोग से संबंधित, मस्तिष्क रोग और न्यूरोलॉजी पर रिसर्च पेपर भी प्रस्तुत किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- संतकबीर नगर में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, निःशुल्क हुआ दवा वितरण