अलीगढ़: जिलाधिकारी ने बताया कि लैब की जांच में आज 35 नए लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. पुलिस लाइन के पांच पुलिस वाले जो 35 वर्षीय, 31 वर्षीय, 54 वर्षीय, 50 वर्षीय और 25 वर्षीय हैं. कोरोना संक्रमित मिले हैं.
इसके अलावा नगला कलार से 5 लोग क्रमशः 28 वर्षीय, 17 वर्षीय, 60 वर्षीय महिला व 17 और 25 वर्षीय युवक हैं. इसके अलावा नई बस्ती के 4 लोग क्रमशः 38 व 20 वर्षीय महिला व 17 और 35 वर्षीय व्यक्ति हैं.
महेन्द्र नगर की 47 वर्षीय महिला, मेघ बिहार कॉलोनी के 3 लोग क्रमशः 40 वर्षीय महिला व 24 और 14 वर्षीय युवक, नौरंगाबाद की 29 वर्षीय युवती, अवतार नगर का 27 वर्षीय व्यक्ति, प्रीमियर नगर के 3 लोग क्रमशः10 माह का मासूम, 35 वर्षीय महिला और 38 वर्षीय व्यक्ति है.
घनश्यामपुरी के 42 और 43 वर्षीय व्यक्ति, छर्रा का 61 वर्षीय बुजुर्ग और 36 वर्षीय व्यक्ति, रेलवे का 46 वर्षीय व्यक्ति, शिवालिक गंगा अपार्टमेंट की 26 वर्षीय युवती, अतरौली का 24 वर्षीय व्यक्ति, सिविल लाइन का 13 वर्षीय किशोर है.
मलखान नगर का 50 वर्षीय बुजुर्ग और 4 साल का बालक कोरोना की जांच में संक्रमित मिले हैं. अब तक अलीगढ़ में कोविड मरीजों की संख्या 1058 हो गयी है. वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या जनपद में 27 हो गयी है. जनपद में कुल 281 एक्टिव हैं. 750 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.
डीएम चंद्र भूषण सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें. यदि कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है, तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें. ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाया जा सके.