अलीगढ़: जिले के पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र के गांव बाढौल में 30 वर्षीय एक किसान की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. खेत में आवारा पशुओं के घुसने को लेकर हुए विवाद में हत्या किए जाने की बात कही जा रही है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
खेत में रखवाली कर रहे किसान की हत्या
पाली मुकीमपुर क्षेत्र के गांव बाढौल में खेत पर फसल की रखवाली कर रहे 30 वर्षीय बबलू उर्फ हरिश्चंद्र को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के भाई चंद्रपाल ने बताया कि करीब 30 वर्षीय भाई बबलू खेत पर आवारा पशुओं से फसल की रखवाली कर रहे थे. इसी दौरान वहां पर गाय खेत में घुस आई. बबलू ने जब गायों को अपने खेत से भगाया तो वह अन्य खेतों में चली गई. इसको लेकर नामजद ग्रामीण झगड़ने लगे और अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतर आए. आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसके भाई बबलू की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. उधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर एक युवक को गांव से गिरफ्तार कर लिया है. अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि पाली मुकीमपुर थाने के बाढौल गांव की घटना है. पुलिस को सूचना मिली थी कि दो पक्षों में लड़ाई हुई है और उसमें एक व्यक्ति बबलू गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. इस मामले के मुख्य आरोपी राजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पक्षों के बीच खेत में जानवर घुसने को लेकर विवाद हुआ था.