अलीगढ: जहरीली शराब कांड मामले में 25 हजार का इनामी नीरज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा मिश्रित शराब का सामान सप्लाई करने वाले ठेकेदार चौब सिंह और बनवारी लाल को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. शराब प्रकरण में अबतक जनपद के थानों में कुल 17 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. 40 आरोपी अबतक पुलिस के गिरफ्त में हैं.
शराब माफियाओं की 5 करोड़ की सम्पति ध्वस्त
एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक, शराब माफियाओं की 5 करोड़ की सम्पति ध्वस्त किया गया है. 100 करोड़ की सम्पति चिह्नित की गई है. पुलिस की गठित 6 टीमों द्वारा 5 राज्यों के 200 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी गई है.
इसे भी पढ़ें:Aligarh : नहर में फेंकी गयी शराब को भट्टा मजदूरों ने पिया, 7 की मौत, आधा दर्जन गंभीर
भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
पुलिस ने 7 हजार 476 लीटर मिश्रित शराब, 5 हजार 723 नकली ढक्कन, 3 हजार 200 से अधिक रैपर और 5 हजार 410 क्यूआर कोड बरामद किया है. साथ ही 1 हजार लीटर से अधिक स्प्रिट बरामद हुई है. इसके अलावा पुलिस ने 150 से अधिक अवैध शराब की पेटी, पैकिंग कार्टून सहित सदिंग्ध दस्तावेज बरामद किया है. पुलिस ने 3 कार भी सीज किया है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिस कस्टडी में लिये गये अभियुक्त से पूछताछ जारी है.