अलीगढ़: जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमित 22 नये मरीज मिले हैं. जेएन मेडिकल कालेज और प्राइवेट लैब से आयी कोरोना जांच रिपोर्ट से इसकी जानकारी मिली. जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने इसकी पुष्टि की है. अब तक जिले में 584 कोरोना संक्रमित हो चुके है. इनमें से 24 की मौत हो चुकी है, जबकि 329 लोग स्वस्थ हुए है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
कोरोना संक्रमितों और उनके परिवार को क्वारंटाइन करने के साथ साथ कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किये जाने की कार्रवाई की जा रही है. उस इलाके को सील कर नगर निगम सैनिटाइज कर रहा है .
शनिवार को मिले 22 कोरोना मरीजों में धनीपुर मंडी की एक महिला और तीन युवक शामिल हैं. वहीं आईटीएम जेल इलाके से दो युवक, कलवारी गोंडा से एक व्यक्ति, हमजानगर से एक वृद्ध महिला, डोरी नगर से दो व्यक्तियों सहित एक महिला, जट्टारी इलाके से चार व्यक्ति, चंडौस से एक, सीएचसी अतरौली से दो व्यक्ति, रघुवीर पुरी से एक महिला, कबीरनगर पला साहिबाबाद से एक महिला और एक 70 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना के लक्षण पाए गए.
डीएम चंद्र भूषण सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग अनलाक 2 के नियमों का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर, अपने घर पर सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर कोविड 19 से लड़ना है. कार्य स्थल पर दूसरों से उचित दूरी रखनी चाहिए.
अलीगढ़ में 22 नए कोरोना मरीज मिले, संख्या बढ़कर 584 हुई - कोरोना के 22 नए मरीज
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में कोरोना के 22 नए मरीज सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 584 हो गयी है.
अलीगढ़: जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमित 22 नये मरीज मिले हैं. जेएन मेडिकल कालेज और प्राइवेट लैब से आयी कोरोना जांच रिपोर्ट से इसकी जानकारी मिली. जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने इसकी पुष्टि की है. अब तक जिले में 584 कोरोना संक्रमित हो चुके है. इनमें से 24 की मौत हो चुकी है, जबकि 329 लोग स्वस्थ हुए है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
कोरोना संक्रमितों और उनके परिवार को क्वारंटाइन करने के साथ साथ कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किये जाने की कार्रवाई की जा रही है. उस इलाके को सील कर नगर निगम सैनिटाइज कर रहा है .
शनिवार को मिले 22 कोरोना मरीजों में धनीपुर मंडी की एक महिला और तीन युवक शामिल हैं. वहीं आईटीएम जेल इलाके से दो युवक, कलवारी गोंडा से एक व्यक्ति, हमजानगर से एक वृद्ध महिला, डोरी नगर से दो व्यक्तियों सहित एक महिला, जट्टारी इलाके से चार व्यक्ति, चंडौस से एक, सीएचसी अतरौली से दो व्यक्ति, रघुवीर पुरी से एक महिला, कबीरनगर पला साहिबाबाद से एक महिला और एक 70 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना के लक्षण पाए गए.
डीएम चंद्र भूषण सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग अनलाक 2 के नियमों का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर, अपने घर पर सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर कोविड 19 से लड़ना है. कार्य स्थल पर दूसरों से उचित दूरी रखनी चाहिए.