ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: पहली बार बूथ पर पहुंचे यूथ की जुबानी...जानें क्या बोले

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. आगरा में पहली बार 18 से 19 साल के 38640 युवा मतदान करेंगे. जिसमें 20093 युवक और 18547 युवतियां हैं.

etv bharat
पहली बार बूथ पर पहुंचे यूथ
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 5:29 PM IST

आगरा: लोकतंत्र के महापर्व पर युवाओं का उत्साह सातवें आसमान पर है. यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) के पहले चरण का मतदान (first phase polling) शुरू हो गया है. ताजनगरी के युवाओं का क्रेज देखते ही बन रहा है. ताजनगरी में अलग-अलग बूथ पर पहली बार 18 से 19 साल की उम्र वाले 38640 युवा मतदान कर रहे हैं. इनमें 20093 युवक हैं और 18547 युवतियां हैं. यूथ गुरुवार सुबह से ही वोट के लिए बूथ पर पहुंच गए. ईटीवी भारत ने पहली बार वोट करने वाले युवाओं से बात की. युवाओं ने कहा कि ऐसी सरकार बनने के लिए मतदान किया है जो रोजगार के अवसर प्रदान करेगी. सरकारी नौकरियां भी युवाओं को मिलेंगी. विकास कार्य भी खूब कराए जाएंगे. शिक्षा और महिला सुरक्षा पर भी सरकार का जोर रहेगा.


पांच साल में बढ़े 2.17 लाख वोटर
अगर हम आगरा की बात करें तो सन् 2017 के विधानसभा चुनाव में जिले की 9 सीटों पर कुल 3244016 वोटर थे. जिनमें 1464258 महिलाएं और 1779627 पुरुष वोटर और 131 किन्नर वोटर थे. इस बार वोटर बढ़े हैं. बीते 5 साल में आगरा में 2.17 लाख नए वोटर्स बढ़े हैं. जिनमें 116799 महिलाएं और 100390 पुरुष वोटर्स हैं.

पहली बार बूथ पर पहुंचे

यह भी पढ़े: बरेली में 117 साल के बुजुर्ग मतदाता ने घर से ऐसे किया मतदान...पढ़िए पूरी खबर


कुल वोटर्स में 50 फीसदी युवा
बता दें कि, जिले की नौ विधानसभा क्षेत्रों में 107 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें एक किंनर, नौ महिलाएं और बाकी पुरुष हैं. आगरा में 34.77 लाख वोटर हैं. इनमें 18.88 लाख पुरुष और 15.88 महिला वोटर हैं. जिले में इस साल 145 किन्नर वोटर हैं. आगरा में 18 से 39 साल के वोटर्स की संख्या 1733930 है. यानी आगरा में 50 फीसदी वोटर्स युवा हैं. सबसे ज्यादा यूथ वोटर्स एत्मादपुर विधानसभा (Etmadpur Assembly) में 6261 और सबसे कम 2940 यूथ वोटर्स आगरा दक्षिण विधानसभा (Agra South Assembly) में हैं. इसके साथ ही जिले में दिव्यांग और 80 साल से अधिक वृद्ध 62000 हैं.

पहली बार बूथ पर पहुंचे
पहली बार बूथ पर पहुंचे
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: लोकतंत्र के महापर्व पर युवाओं का उत्साह सातवें आसमान पर है. यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) के पहले चरण का मतदान (first phase polling) शुरू हो गया है. ताजनगरी के युवाओं का क्रेज देखते ही बन रहा है. ताजनगरी में अलग-अलग बूथ पर पहली बार 18 से 19 साल की उम्र वाले 38640 युवा मतदान कर रहे हैं. इनमें 20093 युवक हैं और 18547 युवतियां हैं. यूथ गुरुवार सुबह से ही वोट के लिए बूथ पर पहुंच गए. ईटीवी भारत ने पहली बार वोट करने वाले युवाओं से बात की. युवाओं ने कहा कि ऐसी सरकार बनने के लिए मतदान किया है जो रोजगार के अवसर प्रदान करेगी. सरकारी नौकरियां भी युवाओं को मिलेंगी. विकास कार्य भी खूब कराए जाएंगे. शिक्षा और महिला सुरक्षा पर भी सरकार का जोर रहेगा.


पांच साल में बढ़े 2.17 लाख वोटर
अगर हम आगरा की बात करें तो सन् 2017 के विधानसभा चुनाव में जिले की 9 सीटों पर कुल 3244016 वोटर थे. जिनमें 1464258 महिलाएं और 1779627 पुरुष वोटर और 131 किन्नर वोटर थे. इस बार वोटर बढ़े हैं. बीते 5 साल में आगरा में 2.17 लाख नए वोटर्स बढ़े हैं. जिनमें 116799 महिलाएं और 100390 पुरुष वोटर्स हैं.

पहली बार बूथ पर पहुंचे

यह भी पढ़े: बरेली में 117 साल के बुजुर्ग मतदाता ने घर से ऐसे किया मतदान...पढ़िए पूरी खबर


कुल वोटर्स में 50 फीसदी युवा
बता दें कि, जिले की नौ विधानसभा क्षेत्रों में 107 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें एक किंनर, नौ महिलाएं और बाकी पुरुष हैं. आगरा में 34.77 लाख वोटर हैं. इनमें 18.88 लाख पुरुष और 15.88 महिला वोटर हैं. जिले में इस साल 145 किन्नर वोटर हैं. आगरा में 18 से 39 साल के वोटर्स की संख्या 1733930 है. यानी आगरा में 50 फीसदी वोटर्स युवा हैं. सबसे ज्यादा यूथ वोटर्स एत्मादपुर विधानसभा (Etmadpur Assembly) में 6261 और सबसे कम 2940 यूथ वोटर्स आगरा दक्षिण विधानसभा (Agra South Assembly) में हैं. इसके साथ ही जिले में दिव्यांग और 80 साल से अधिक वृद्ध 62000 हैं.

पहली बार बूथ पर पहुंचे
पहली बार बूथ पर पहुंचे
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.