ETV Bharat / state

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti : आगरा किला के बाहर महाराष्ट्र के युवाओं का हंगामा, एंट्री को लेकर विवाद - अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान

आगरा किला में एंट्री को लेकर महाराष्ट्र के हजारों युवाओं ने हंगामा शुरू कर दिया. आगरा किला में आयोजित जयंती समारोह में शामिल होने के लिए लोग पुलिस से भिड़ गए. युवा एंट्री के लिए ढोल-नगाड़े और तुतारी बजा रहे हैं.

etv bharat
आगरा किला
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 7:07 PM IST

आगराः आगरा किला में पहली बार छत्रपति शिवाजी महाराज की 393 वीं जयंती का समारोह मनाया जा रहा है. जयंती समारोह में हजारों की संख्या में महाराष्ट्र के महिला, पुरुष, किशोर और युवा आए हैं. आगरा किला के बाहर जय भवानी और छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम की गूंज है. आगरा किला के बाहर हजारों की संख्या में लोग एंट्री को लेकर हंगामा कर रहे हैं. आगरा किला में आयोजित जयंती समारोह में शामिल होने के लिए लोग पुलिस से भिड़ गए. धक्का मुक्की हो गई. युवा एंट्री के लिए ढोल-नगाड़े और तुतारी बजा रहे हैं.

बता दें कि, महाराष्ट्र सरकार और अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान ने एएसआई से छत्रपति शिवाजी महाराज की 393 वीं जयंती समारोह की अनुमति ली है. इसमें शामिल होने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे आ रहे हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को आना था, लेकिन सीएम योगी नहीं आए हैं. मीडिया को भी कार्यक्रम की कवरेज से दूर रखा गया है. अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान का कहना है कि, एएसआई को 800 लोगों की एंट्री की अनुमति मिली है.

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार और अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण(एएसआई) से किले दीवान-ए-आम में जयंती कार्यक्रम समारोह की अनुमति मिली है. गौरतलब है कि पुरंदर की संधि के बाद आलमगीर औरंगजेब के संदेश पर छत्रपति शिवाजी महराज आगरा औरंगजेब से मिलने आए थे. इस दौरान औरंगजेब ने विश्वसघात करके उन्हें कैद कर लिया था.

पढ़ेंः Shivaji Maharaj: आगरा के किले में गूंजेंगी शिवाजी की शौर्यगाथा,औरंगजेब ने 99 दिन तक महाराज को जानिए क्यों रखा था कैद

आगराः आगरा किला में पहली बार छत्रपति शिवाजी महाराज की 393 वीं जयंती का समारोह मनाया जा रहा है. जयंती समारोह में हजारों की संख्या में महाराष्ट्र के महिला, पुरुष, किशोर और युवा आए हैं. आगरा किला के बाहर जय भवानी और छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम की गूंज है. आगरा किला के बाहर हजारों की संख्या में लोग एंट्री को लेकर हंगामा कर रहे हैं. आगरा किला में आयोजित जयंती समारोह में शामिल होने के लिए लोग पुलिस से भिड़ गए. धक्का मुक्की हो गई. युवा एंट्री के लिए ढोल-नगाड़े और तुतारी बजा रहे हैं.

बता दें कि, महाराष्ट्र सरकार और अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान ने एएसआई से छत्रपति शिवाजी महाराज की 393 वीं जयंती समारोह की अनुमति ली है. इसमें शामिल होने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे आ रहे हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को आना था, लेकिन सीएम योगी नहीं आए हैं. मीडिया को भी कार्यक्रम की कवरेज से दूर रखा गया है. अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान का कहना है कि, एएसआई को 800 लोगों की एंट्री की अनुमति मिली है.

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार और अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण(एएसआई) से किले दीवान-ए-आम में जयंती कार्यक्रम समारोह की अनुमति मिली है. गौरतलब है कि पुरंदर की संधि के बाद आलमगीर औरंगजेब के संदेश पर छत्रपति शिवाजी महराज आगरा औरंगजेब से मिलने आए थे. इस दौरान औरंगजेब ने विश्वसघात करके उन्हें कैद कर लिया था.

पढ़ेंः Shivaji Maharaj: आगरा के किले में गूंजेंगी शिवाजी की शौर्यगाथा,औरंगजेब ने 99 दिन तक महाराज को जानिए क्यों रखा था कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.