ETV Bharat / state

Firing In Agra: रुपयों के विवाद में चली गोली, युवक की मौत - आगरा क्राइम न्यूज

आगरा में पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक युवक को गोली (Firing In Agra) लग गई. वहीं, घटना में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक की तलाश जारी है.

Firing In Agra
Firing In Agra
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 4:14 PM IST

जानकारी देते हुए डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार

आगरा: जिले का कस्बा खेरागढ़ रविवार रात्रि गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. कई राउंड गोलियों की फायरिंग में एक गोली अंकित सिकरवार के पेट में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर घटनास्थल पर ही गिर पड़ा. आनन फानन में परिजन उसे उपचार के लिए आगरा ले गए. लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने रात्रि भर दबिश देते हुए घटना के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस को एक आरोपी की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई है.

अरिमेंद्र उर्फ अन्नू के शिवकुमार पर डेढ़ लाख रुपए की रकम को लेकर हुआ गोलीकांड
अरिमेंद्र उर्फ अन्नू निवासी उंटिगिर रोड़ खेरागढ़ के अनुसार, उसके कमलानगर निवासी शिवकुमार पर डेढ़ लाख रुपए का लेनदेन था. उसने आगरा के कमला नगर क्षेत्र में 2014 में ट्रैवल्स खोली. ट्रैवल्स से गाड़ी को शिवकुमार ले जाता था, जिसके 2019 तक उस पर डेढ़ लाख रुपये की रकम बकाया हो गई. 2019 में अन्नू अपना ट्रैवल्स का काम बंद करके खेरागढ़ आ गया. लेकिन शिवकुमार से अपनी रकम लगातार मांगता रहता था. शिवकुमार लगातार बहाने बाजी बनाकर उसे रुपए देने का दिलासा देता रहता. इसी कड़ी में रविवार देर शाम कस्बे के मैरिज होम में युवराज तोमर का टीका समारोह का कार्यक्रम था, जिसमें शिवकुमार शिरकत करने आया था. शिवकुमार के टीका समारोह में आने की जानकारी अरिमेंद्र उर्फ अन्नू को हो गई तो वह अपना तगादा करने पहुंच गया. तगादा करने पर शिवकुमार ने कहा कि चलो घर बैठकर बातें करते है. वह बैठकर बातें कर रहे थे तभी आशू, अमन पुत्रगण लाला उर्फ हरेंद्र तोमर, सनी तोमर निवासीगण उंटिगिर रोड़ खेरागढ़ और प्रदुम्न निवासी आगरा आ गए. सभी एकत्रित होकर अन्नू के साथ मारपीट करने लगे. देखते ही देखते शिवकुमार पक्ष के साथी उग्र हो गए और वह कुछ समझ पाता. इससे पहले ही उन्होंने रिवाल्वर से उसके ऊपर फायर झोंक दिए. अन्नू ने अपने आप को बचते बचाते हुए छिप गया. शोर शराबा और फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ौस के उसके मामा का लड़का 25 वर्षीय अंकित आ गया. जाते जाते उन्होंने बाहर निकलकर एक फायर और कर दिया जो सीधा अंकित के पेट में जाकर लगा. अंकित के पेट में गोली लगते ही सभी हमलवार भाग खड़े हुए.

पीड़ित पिता की तहरीर पर पांच के खिलाफ हत्या का मामला हुआ दर्ज
पीड़ित पिता ओमवीर की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद आशू, अमन पुत्रगण लाला उर्फ हरेंद्र तोमर, सनी तोमर निवासीगण उंटिगिर रोड़ खेरागढ़, शिवकुमार जादौन और प्रदुम्न के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. साथ ही कानूनी कार्रवाई शुरू कर चार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में आशू, अमन पुत्रगण लाला उर्फ हरेंद्र तोमर, सनी तोमर निवासीगण उंटिगिर रोड़ खेरागढ़ और शिवकुमार शामिल हैं. जबकि एक की तलाश में पुलिस लगी हुई है.


जानकारी देते हुए डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार

आगरा: जिले का कस्बा खेरागढ़ रविवार रात्रि गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. कई राउंड गोलियों की फायरिंग में एक गोली अंकित सिकरवार के पेट में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर घटनास्थल पर ही गिर पड़ा. आनन फानन में परिजन उसे उपचार के लिए आगरा ले गए. लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने रात्रि भर दबिश देते हुए घटना के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस को एक आरोपी की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई है.

अरिमेंद्र उर्फ अन्नू के शिवकुमार पर डेढ़ लाख रुपए की रकम को लेकर हुआ गोलीकांड
अरिमेंद्र उर्फ अन्नू निवासी उंटिगिर रोड़ खेरागढ़ के अनुसार, उसके कमलानगर निवासी शिवकुमार पर डेढ़ लाख रुपए का लेनदेन था. उसने आगरा के कमला नगर क्षेत्र में 2014 में ट्रैवल्स खोली. ट्रैवल्स से गाड़ी को शिवकुमार ले जाता था, जिसके 2019 तक उस पर डेढ़ लाख रुपये की रकम बकाया हो गई. 2019 में अन्नू अपना ट्रैवल्स का काम बंद करके खेरागढ़ आ गया. लेकिन शिवकुमार से अपनी रकम लगातार मांगता रहता था. शिवकुमार लगातार बहाने बाजी बनाकर उसे रुपए देने का दिलासा देता रहता. इसी कड़ी में रविवार देर शाम कस्बे के मैरिज होम में युवराज तोमर का टीका समारोह का कार्यक्रम था, जिसमें शिवकुमार शिरकत करने आया था. शिवकुमार के टीका समारोह में आने की जानकारी अरिमेंद्र उर्फ अन्नू को हो गई तो वह अपना तगादा करने पहुंच गया. तगादा करने पर शिवकुमार ने कहा कि चलो घर बैठकर बातें करते है. वह बैठकर बातें कर रहे थे तभी आशू, अमन पुत्रगण लाला उर्फ हरेंद्र तोमर, सनी तोमर निवासीगण उंटिगिर रोड़ खेरागढ़ और प्रदुम्न निवासी आगरा आ गए. सभी एकत्रित होकर अन्नू के साथ मारपीट करने लगे. देखते ही देखते शिवकुमार पक्ष के साथी उग्र हो गए और वह कुछ समझ पाता. इससे पहले ही उन्होंने रिवाल्वर से उसके ऊपर फायर झोंक दिए. अन्नू ने अपने आप को बचते बचाते हुए छिप गया. शोर शराबा और फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ौस के उसके मामा का लड़का 25 वर्षीय अंकित आ गया. जाते जाते उन्होंने बाहर निकलकर एक फायर और कर दिया जो सीधा अंकित के पेट में जाकर लगा. अंकित के पेट में गोली लगते ही सभी हमलवार भाग खड़े हुए.

पीड़ित पिता की तहरीर पर पांच के खिलाफ हत्या का मामला हुआ दर्ज
पीड़ित पिता ओमवीर की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद आशू, अमन पुत्रगण लाला उर्फ हरेंद्र तोमर, सनी तोमर निवासीगण उंटिगिर रोड़ खेरागढ़, शिवकुमार जादौन और प्रदुम्न के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. साथ ही कानूनी कार्रवाई शुरू कर चार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में आशू, अमन पुत्रगण लाला उर्फ हरेंद्र तोमर, सनी तोमर निवासीगण उंटिगिर रोड़ खेरागढ़ और शिवकुमार शामिल हैं. जबकि एक की तलाश में पुलिस लगी हुई है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.