आगरा: जिले में सोमवार को जगदीशपुरा थाने के सेक्टर 8 नगला के पास कार ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद मृतक के परिजनों के साथ लोगों ने थाने में जमकर हंगामा किया. भारी संख्या में लोगों के थाने पर एकत्रित होने से पुलिस के होश उड़ गए. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, जगदीशपुरा थाने का रहने वाला प्रतीक चौधरी ने बच्चू ठाकुर नाम के एक युवक को अपनी कार से टक्कर मार दी, जिससें वो गम्भीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन सोमवार को इलाज के दौरान बच्चू ठाकुर की मौत हो गयी. इसके बाद मृतक के परिजन और आसपास के लोगों ने जगदीशपुरा थाने पहुंच गए और आरोपी प्रतीक चौधरी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे.
नशे में था आरोपी
लोगों को मुताबिक आरोपी प्रतीक चौधरी नशे में था. गाड़ी भी तेज गति से चला रहा था. हादसे के बाद पुलिस ने कार के साथ प्रतीक चौधरी को नकाबंदी करके गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही गैरइरादन हत्या के तहत उसको जेल भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें: Pakistan Locust Attack: खेतों की खड़ी फसल चट कर जाती है यह आफत
देख लेने की दी थी धमकी
बच्चू सिंह के परिजनों का आरोप है कि आरोपी प्रतीक का उनके घर के पास एक लड़की के यहां आना जाना है. पहले भी प्रतीक नशे की हालत में कई गाड़ियों में टक्कर मारकर तोड़फोड़ कर चुका है. बच्चू ने इसका विरोध किया था तो उसने देख लेने की धमकी दी थी. उसके बाद प्रतिक ने घटना को अंजाम दे दिया. मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है. थाने में पत्नी हाथ जोड़कर इंसाफ की मांग कर रही है.