आगरा: जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है. संक्रमण के कारण लगातार लोगों की मौतें हो रही हैं. श्मशान घाट पर शवों की लाइन लग रही है. वहीं दूसरी तरफ शनिवार को एंबुलेंस न मिलने के कारण थाना लोहा मंडी स्थित जयपुर हाउस निवासी मोहित अग्रवाल नाम के युवक को अपने पिता का शव कार के ऊपर बांधकर श्मशान ले जाना पड़ा. इसका फोटो तेजी से वायरल हो रहा है.
एंबुलेंस के लिए लगातार किए फोन
मोहित अग्रवाल अपने पिता के देहांत के बाद शव को श्मशान घाट पर ले जाने के लिए लगातार एंबुलेंस को कॉल करते रहे. लेकिन एंबुलेंस की व्यवस्था ना होने के कारण अंत में मोहित अपने पिता का शव कार की छत पर बांधकर ताजगंज श्मशान घाट पहुंचे.
ताजगंज श्मशान घाट पर पहुंच रहे 40 से ज्यादा शव
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, आगरा में कोविड से मरने वालों की संख्या 2 से 3 है तो वही श्मशान घाटों के आंकड़े कुछ अलग ही तस्वीर बयां करते हैं. शवों की संख्या ज्यादा होने की वजह से न तो एंबुलेंस खाली रहती है और न ही दाह संस्कार के लिए श्मशान घाटों पर जगह मिलती है. हालात यह हैं कि ताजगंज श्मशान घाट पर रोजाना 40 से ज्यादा शव पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आगरा: एसएसपी ने फाउंड्री नगर चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर