ETV Bharat / state

किशोरी के घर में कूदकर युवक ने की छेड़छाड़, गिरफ्तार - agra crime news

आगरा जिले के बाह थाना क्षेत्र में किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक आए दिन किशोरी को परेशान करता था, जिससे तंग आकर किशोरी ने बाह थाने में शिकायत की थी.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 10:50 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 10:58 PM IST

आगरा: जिले के बाह थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में घर में कूदकर युवक ने किशोरी से छेड़छाड़ की. साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने एवं जबरन भगा ले जाने की धमकी दी. किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, बाह थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया कि वह मजदूरी करता है. उसकी पत्नी की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है. सुबह में वह मजदूरी के लिए चला जाता है और शाम को वापस लौटता है. घर पर उसकी 16 वर्षीय बेटी अकेली रहती है. आरोप है कि पड़ोस का ही रहने वाला दबंग युवक सौरव पुत्र रामस्वरूप उर्फ छोटे अक्सर किशोरी के घर में कूदकर उसके साथ छेड़छाड़ करता था. एक बार छेड़छाड़ करते समय युवक ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देने लगा.

दो दिन पूर्व घर में किशोरी को अकेला देखकर युवक उसके घर में कूद गया और बंदूक की नोक पर जबरन भगा ले जाने को कहा. किशोरी के नहीं जाने पर उसके पिता को गोली मारने की धमकी दी. किशोरी की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीणों को एकत्रित होता देख आरोपी मौके से फरार हो गया. दबंग युवक की दबंगई से किशोरी दहशत में आ गई. युवक की बार-बार की हरकतों से तंग आकर परिजन किशोरी को लेकर बाह थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया.

इसे भी पढ़ें:- कुलदीप सेंगर रेप कांड के गवाह ने वीडियो वायरल कर लगाई गुहार, जानें मामला

किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही दबिश देकर आरोपी युवक सौरव को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष बाह विनोद कुमार पवार ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आगरा: जिले के बाह थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में घर में कूदकर युवक ने किशोरी से छेड़छाड़ की. साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने एवं जबरन भगा ले जाने की धमकी दी. किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, बाह थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया कि वह मजदूरी करता है. उसकी पत्नी की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है. सुबह में वह मजदूरी के लिए चला जाता है और शाम को वापस लौटता है. घर पर उसकी 16 वर्षीय बेटी अकेली रहती है. आरोप है कि पड़ोस का ही रहने वाला दबंग युवक सौरव पुत्र रामस्वरूप उर्फ छोटे अक्सर किशोरी के घर में कूदकर उसके साथ छेड़छाड़ करता था. एक बार छेड़छाड़ करते समय युवक ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देने लगा.

दो दिन पूर्व घर में किशोरी को अकेला देखकर युवक उसके घर में कूद गया और बंदूक की नोक पर जबरन भगा ले जाने को कहा. किशोरी के नहीं जाने पर उसके पिता को गोली मारने की धमकी दी. किशोरी की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीणों को एकत्रित होता देख आरोपी मौके से फरार हो गया. दबंग युवक की दबंगई से किशोरी दहशत में आ गई. युवक की बार-बार की हरकतों से तंग आकर परिजन किशोरी को लेकर बाह थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया.

इसे भी पढ़ें:- कुलदीप सेंगर रेप कांड के गवाह ने वीडियो वायरल कर लगाई गुहार, जानें मामला

किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही दबिश देकर आरोपी युवक सौरव को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष बाह विनोद कुमार पवार ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jul 9, 2021, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.