आगरा: विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन है. यूपी में आगरा कोरोना का हॉटस्पाट बना हुआ है. शुक्रवार सुबह पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से आगरा में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 89 पहुंच गया है, जिसके बाद आगरा कोरोना के हॉटस्पॉट में गिना जा रहा है. यहां लॉकडाउन के चलते निजी और सरकारी हॉस्पिटल की ओपीडी बंद हैं. लोग कोरोना के चलते घबराए हुए हैं और सामान्य सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार में भी जिला अस्पताल सैंपल देने पहुंच रहे हैं.
ऐसे में लोगों के घर बैठे ही मोबाइल पर स्वास्थ्य जांच के लिए आगरा स्मार्ट सिटी ने एक विशेष हेल्थ ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम 'चेक योर हेल्थ' ऐप है. इस ऐप में स्वास्थ्य जांच के लिए दस सवाल का जबाव YES और NO में देना होगा. सवाल के जबाव के आधार पर हाई रिस्क जोन, लो रिस्क जोन या नो रिस्क जोन की रिपोर्ट मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएगी.
जनता के लिए नए हेल्थ ऐप की शुरूआत
आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम में 253 करोड़ रुपए से कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है. जहां से लॉकडाउन के दौरान पुलिस लगाए गए सीसीटीवी से शहर की लाइव निगरानी कर रही है. स्मार्ट सिटी की ओर से लॉकडाउन में जनता के लिए चेक योर हेल्थ' ऐप की शुरुआत की गई है, जिससे लोग घर बैठे अपने स्वास्थ्य की प्रारंभिक जांच कर सकते हैं.
स्मार्ट सिटी के सीईओ और नगरायुक्त अरुण प्रकाश ने बताया कि प्ले स्टोर से स्मार्ट सिटी के 'चेक योर हेल्थ' ऐप डाउनलोड करें. ऐप में सेल्फ रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलता है, जिसमें 10 सवाल होते हैं. यह सवाल इस तरह से होते हैं-
- आपको फीवर है.
- गले में दिक्कत है.
- नाक तो नहीं बह रही.
- सांस लेने में दिक्कत है.
- चेस्ट में दर्द तो नहीं है.
- आपको कमजोरी महसूस हो रही है.
- आप विदेश की यात्रा करके आए हैं.
- 24 घंटे में स्वास्थ्य में कोई बदलाव तो नहीं आया है.
ऐसे 10 सवालों के जबाव आपको YES और NO में देना है, फिर फॉर्म को सबमिट करने पर आपका नाम और मोबाइल नंबर लिया जाएगा, यह सभी जानकारी गुप्त रहेगी. इसके बाद ऐप से आपके 10 सवाल के आंसर के आधार पर रिपोर्ट मिल जाएगी. यह रिपोर्ट आपके 'हाई रिस्क जोन', 'लो रिस्क जोन' या ' नो रिस्क जोन' की होगी. यदि आपकी रिपोर्ट 'हाई रिस्क जोन' की है तो फिर आपको अपने पास के किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में जाकर के डॉक्टर से परामर्श लेना होगा.