आगरा: पर्यटन नगरी आगरा में हर दिन देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं. यहां महिला पर्यटकों की सुरक्षा और उन्हें कोई परेशानी ना हो. आगरा टूरिस्ट सेफ सिटी बने. इसको लेकर यूपी में मिशन शक्ति का अभियान-4 चलाया जा रहा है. जिसे लेकर आगरा में पर्यटन थाना पुलिस, सीआईएसएफ, पर्यटन विभाग और स्कूल बच्चों ने शुक्रवार सुबह 'टूरिस्ट डिलाइट प्रभात फेरी' निकाली गई. यह फेरी सुबह 8 बजे आई लव आगरा सेल्फी प्वाॅइंट से शुरू हुई. जो यमुना किनारे दशहरा घाट ताजमहल पर खत्म हुई. इस दौरान पर्यटन थाना पुलिस ने आने जाने वाले टूरिस्ट को महिला सुरक्षा को लेकर जागरुक किया. साथ ही साथ स्कूली बच्चों को भी महिला सुरक्षा को लेकर जागरुक किया गया.
![ि](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-11-2023/up-agr-01-agra-taj-mahal-mission-shakti-news-pkg-7203925_03112023104821_0311f_1698988701_286.jpg)
महिला टूरिस्ट की सुरक्षा अहम
बता दें कि, मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आगरा आते हैं. जो मोहब्बत की निशानी निहारने के साथ ही आगरा का किला, मेहताब बाग, एत्मादउद्दौला, फतेहपुर सीकरी भी घूमते हैं. कई बार आगरा में महिला पर्यटकों के साथ अभद्रता और छेडछाड की घटनाएं भी हो जाती हैं. ऐसे में महिला टूरिस्ट की सुरक्षा बेहद अहम है. ताज सुरक्षा एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने मिशन शक्ति अभियान-4 में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर जागरुकता के लिए टूरिस्ट डिलाइट प्रभात फेरी निकाली.
![ि](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-11-2023/up-agr-01-agra-taj-mahal-mission-shakti-news-pkg-7203925_03112023104821_0311f_1698988701_6.jpg)
स्कूली छात्राओं ,शिक्षिकाओं के साथ महिला पुलिसकर्मियों ने लिया भाग
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि, आगरा टूरिस्ट सिटी है. हर दिन हजारों की संख्या में महिला पर्यटक आगरा आती हैं. पर्यटक ताजमहल के साथ ही अन्य स्मारक और बाजारों में घूमते हैं. ऐसे में लोगों को जागरुक किया जा रहा है. इसलिए, आगरा पुलिस कमिश्नरेट, पर्यटन थाना पुलिस, स्कूल छात्र छात्राएं, सीआईएसएफ के महिला जवान और अन्य संगठन के महिलाओं ने टूरिस्ट डिलाइट प्रभात फेरी में प्रतिभाग किया है. सभी ने लोगों को महिला टूरिस्ट की सुरक्षा को लेकर जागरुक किया है. आगरा को टूरिस्ट सेफ सिटी बनाना है. इसलिए ताजमहल से पूरे देश और दुनिया को महिला सुरक्षा को लेकर संदेश दिया गया है.
![ि](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-11-2023/up-agr-01-agra-taj-mahal-mission-shakti-news-pkg-7203925_03112023104821_0311f_1698988701_867.jpg)
पर्यटकों को किया जागरुक
एसीपी कोतवाली सुकन्या शर्मा ने बताया कि, टूरिस्ट डिलाइट प्रभात फेरी में आगरा घूमने आए पर्यटकों को महिला सुरक्षा के बारे में जागरुक किया गया है. इसके साथ ही विदेशी महिला पर्यटकों को महिला सुरक्षा और आगरा में सेफ घूमने के बारे में जानकारी दी गई. जिससे आगरा में ताजमहल और अन्य स्मारक को वह सुरक्षित घूमें. साथ ही यहां से सुखद यादें लेकर जाएं.
नारी पहचाने अपनी शक्ति
एसिड अटैक सर्वाइवर मधु ने बताया कि, महिला सशक्तिकरण में सबसे अहम यह है कि, महिला अपनी शक्ति पहचानें. अनहोनी होने पर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करें. जरूरत पडने पर अपनी सुरक्षा कर सकें. कभी भी डर कर नहीं रहें. वहीं, मिशन शक्ति में शामिल शिक्षिका ने बताया कि, बच्चों को मिशन शक्ति अभियान की जानकारी दी गई. बच्चों को महिला सुरक्षा और उनके अधिकारों के बारे में भी बताया गया. इसके साथ ही उन्हें आगरा आने वाले मेहमान से अच्छा व्यवहार करने और उनकी मदद करने के लिए जागरुक किया गया है. यही स्कूली बच्चे अब अपने दोस्त, परिजन और अन्य परिचितों को भी महिला सुरक्षा को लेकर जागरुक करेंगे.
यह भी पढ़ें- कोरोना के बाद युवाओं में बढ़ रही है कूल्हे की बीमारी, जानें वजह