आगरा: दयालबाग स्थित मधुवन एनक्लेव की महिलाओं ने मंगलवार सुबह नगर निगम में सीवर की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया. महिलाओं ने नगर निगम के गेट पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद अपर नगर आयुक्त ने महिलाओं से मिलकर उनकी समस्या का निराकरण कराने की बात कही.
बता दें कि मधुवन एनक्लेव के पास सीवर खुदाई की गई थी, जिसको करीब महीना भर बीत चुका है. अभी तक न तो सीवर लाइन को पूर्ण रूप से सुचारू किया गया है और न ही गड्ढे को भरा गया है. इस वजह से जहां एक तरफ लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है, वहीं गंदगी सड़क पर भरने के बाद अब लोगों के घरों में जाने लगी है. क्षेत्रीय लोगों ने कई बार समस्या को लेकर नगर निगम और ववाग कंपनी के अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन अभी तक उनकी कोई भी सुनवाई नहीं की गई है.
गंदगी से फैला बीमारी का खतरा
क्षेत्रीय महिलाओं ने बताया कि दीपावली का त्योहार सिर पर है. इस दौरान सभी लोग अपने घरों में और आसपास साफ सफाई करते हैं, लेकिन ववाग कंपनी द्वारा सीवर लाइन खोदकर डालने की वजह से सारी गंदगी घरों तक आ रही है, जिससे पूरे दिन यहां बदबू का अंबार लगा रहता है. इस गंदगी की वजह से बीमारियां फैलने का भी डर पैदा हो गया है.
महिलाओं का दिखा गुस्सा
नगर निगम में प्रदर्शन करने पहुंची महिलाओं ने बताया कि हम अधिकारियों के चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं, जिसके बाद आज मजबूर होकर त्योहार से 1 दिन पहले हमें नगर निगम में धरना देना पड़ रहा है. अगर आज भी अधिकारियों ने हमारी बात नहीं सुनी तो हम 72 घंटे बाद प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन को मजबूर होंगे.
अपर नगर आयुक्त ने लिया संज्ञान
महिलाओं के प्रदर्शन की सूचना मिलने पर अपर नगर आयुक्त कुंवर बहादुर सिंह धरने पर पहुंचे, जहां उन्होंने महिलाओं की बात सुनने के बाद तत्काल जलकल के जीएम आर एस यादव को फोन लगाया और क्षेत्र की सीवर समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के आदेश दिए. वहीं इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने वाले विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए.