आगरा: डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के 85वें दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल और डिप्टी सीएम छात्र-छात्राओं को उपाधि और मेडल दे रहे थे. वहीं आयोजन स्थल के बाहर एक दिव्यांग महिला डिप्टी सीएम से मदद की गुहार लगाने आई थी. यहां प्रशासन ने महिला को परिसर से बाहर कर दिया. घंटों इंतजार के बाद महिला के सामने से ही डिप्टी सीएम का काफिला निकल गया. जिससे दिव्यांग महिला को वापस लौटना पड़ा.
बता दें कि कस्बा खंदौली निवासी रेनू दोनों पैर से दिव्यांग हैं. 6 साल पहले उसने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मिलने वाली दो लाख रुपये की मदद के लिए आवेदन किया था. 6 साल से अधिकारियों के चक्कर काट रही रेनू को जब पता चला कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आगरा में हैं, तो वो उनसे मिलने जिला मुख्यालय पहुंच गई.
ये भी पढ़ें- योगी सरकार पर अखिलेश का तंज, 'पुष्पेंद्र यादव झांसी में मारा गया, तिवारी तो लखनऊ में मारा गया'
प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा का हवाला देकर उसे अंदर नहीं जाने दिया. बाहर गेट से दूर खड़ा रहने का आदेश दे दिया. मजबूर रेनू गेट से दूर खड़ी रही और उसकी आंखों के सामने डिप्टी सीएम का काफिला निकल गया.