आगरा : अछनेरा थाना क्षेत्र में न्यू दक्षिणी बाईपास के पास शमशाबाद से एक महिला अपने भाई के साथ मायके जा रही थी. इस दौरान महिला ने महंगे आभूषण भी पहन रखे थे. महिला के जेवरात लूटने की नियत से कुछ बदमाशों ने उनके ऊपर हमला कर दिया. लूट के प्रयास के दौरान महिला चलती बाइक से नीचे गिरा गई, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई. महिला को घायल देख बदमाश वहां से फरार हो गए. घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- बुजुर्ग ने किया लूट का विरोध, बदमाशों ने मारी गोली
ग्राम कीठम के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस घटना के 2 घंटे की देरी से पहुंची. मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान मुनिराज ने घटनास्थल का जायजा लिया. एसएसपी मुनिराज ने बताया कि बदमाशों को कुछ ग्रामीणों ने देखा है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस दबिश देने की तैयारी में हैं. वहीं घटना के खुलासे के लिए सीओ अछनेरा के नेतृत्व में टीम घटित कर जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.