आगरा: ताजनगरी आगरा के गांव दंडनियां पुरा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता का शव उसके के ही घर के एक कमरे में पंखे पर लटका मिला. घटना के बाद से ससुरालीजन फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला-
- जनपद के दंडनियां पुरा निवासी देवेंद्र की शादी प्रीति के साथ 15 महीने पहले हुई थी.
- सुबह मृतका का शव घर के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला.
- मामले की जानकारी प्रीति के परिजनों को पड़ोसी ने दी. घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हैं.
- घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर शव को ग्रामीणों की मदद से फंदे से उतारा.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- मृतका के परिजनों ने जहर देकर फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया.
मृतका को ससुरालीजनों ने जहर देने के बाद फांसी पर लटका कर मार दिया है. उसके बाद भाग गए हैं.
मृतका की भाभी