आगरा: जिले के सिकन्दरा क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने परेशान होकर एसएसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. दरअसल महिला ने एक दिन पहले ही पति की शिकायत थाने में की थी. आरोप है कि मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं हुई, जिसके कारण महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया.
पढ़ें: 25 हजार के लिए की गई थी बीजेपी महिला नेता की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
- कमलानगर निवासी महिला की शादी सिकन्दरा क्षेत्र के युवक से हुई थी.
- शादी के बाद पति-पत्नी में आये दिन विवाद होते रहते थे.
- गुरुवार को महिला ने थाना न्यू आगरा में पति के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर दी थी.
- थाना पुलिस द्वारा मामले में 151 के तहत पति पर कार्रवाई की गई.
- पत्नी का आरोप था कि पति दूसरी शादी करने जा रहा है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.
इसी शिकायत को लेकर महिला ने एसएसपी कार्यालय के सामने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने महिला को रोक लिया और एसएसपी के समक्ष प्रस्तुत किया.
एक महिला जो कमलानगर से आई हैं. उनकी शादी ढेड़ साल पहले हुई थी. कल पति से उनकी लड़ाई हुई थी. महिला ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस को जांच सौंपी जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी.
बबलू कुमार, एसएसपी