ETV Bharat / state

आठवें प्रेमी के साथ मिलकर की सातवें पति की हत्या, गिरफ्तार - आगरा में हत्या

यूपी के आगरा में पुलिस ने बीते 26 जून को को हुई एक शख्स की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने आठवें प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. जब सीसीटीवी फुटेज मृतक की बेटी को दिखाया गया तो इस बात का खुलासा हुआ.

आगरा में महिला ने सातवें पति को मारा
आगरा में महिला ने सातवें पति को मारा
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 9:00 PM IST

आगरा: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बुधवार को एक हत्याकांड का खुलासा किया है. युवक की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी ने सिर पर गैस सिलेंडर मारकर की थी. बाद में मृतक की पत्नी ने हत्या और लूटपाट की बात पुलिस को बताई थी. पुलिस ने एमजी रोड और आसपास के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग जब मृतक की बेटी को दिखाया तो उसने खुलासा किया कि भागता हुआ शख्स राजू है, जो उसकी मां के साथ रहता था. इसने ही पिता के सिर पर गैस सिलेंडर मार कर उनकी हत्या की थी.

बता दें कि, 26 जून 2021 को हरीपर्वत क्षेत्र में स्पीड कलर लैब के सामने युवक का लहूलुहान शव मिला था. शव की शिनाख्त फिरोजाबाद जिले के जसराना में गुसियारी निवासी राजेंद्र यादव के रूप में हुई. वह परिवार के साथ एमजी रोड के फुटपाथ पर रहता था और मांगकर परिवार गुजर बसर कर रहा था.

आगरा में हत्याकांड का खुलासा

ऐसे हुआ खुलासा

हत्या के खुलासे की जांच में हरिपर्वत पुलिस ने एमजी रोड और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी. जिसमें 26 जून का एक वीडियो मिला, जिसमें एक व्यक्ति भागता दिखा. पुलिस ने फुटेज जब मृतक राजेंद्र यादव की बेटी शबनम को दिखाया तो उसने भाग रहे व्यक्ति की पहचान की. लड़की ने कहा कि यह राजू है, जो मम्मी जेमव के साथ रहता था. वह पानीपत में कबाडी के यहां काम करता है. राजू ने ही गैस सिलेंडर सिर पर मारकर पिता राजेंद्र की हत्या की थी.

कबूला गुनाह

एसएसपी मुनिराज ने बताया कि राजू और उसकी प्रेमिका जेमव को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने गुनाह भी कबूल कर लिया है. जेमव का कहना है कि, प्रेमी राजू रायबरेली के सिरसिरा गांव का निवासी है. वह राजू से प्यार करती थी, इसलिए राजेंद्र के साथ नहीं रहना चाहती थी. अब राजू के साथ शादी करना चाहती थी. मगर, पति राजेंद्र यादव विरोध कर रहा था. इसको लेकर घटना वाली रात राजेंद्र और राजू में विवाद हो गया. जिसमें राजू ने गैस सिलेंडर राजेंद्र के सिर पर मार दिया.

राजेंद्र से की थी सातवीं शादी

पुलिस की पूछताछ में जेमव ने खुलासा किया कि, राजेंद्र से शादी करने से पहले उसकी छह शादियां हो चुकी थीं. उसने राजेंद्र से सातवीं शादी की थी, अब राजू से शादी करना चाहती थी, इसलिए राजेंद्र की हत्या के बाद उसने गैस सिलेंडर छिपा दिया था. खून से सने कपड़े झाड़ियों में फेंक दिए और बेटी को भी झूठ बोलने के लिए कहा था.

आगरा: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बुधवार को एक हत्याकांड का खुलासा किया है. युवक की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी ने सिर पर गैस सिलेंडर मारकर की थी. बाद में मृतक की पत्नी ने हत्या और लूटपाट की बात पुलिस को बताई थी. पुलिस ने एमजी रोड और आसपास के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग जब मृतक की बेटी को दिखाया तो उसने खुलासा किया कि भागता हुआ शख्स राजू है, जो उसकी मां के साथ रहता था. इसने ही पिता के सिर पर गैस सिलेंडर मार कर उनकी हत्या की थी.

बता दें कि, 26 जून 2021 को हरीपर्वत क्षेत्र में स्पीड कलर लैब के सामने युवक का लहूलुहान शव मिला था. शव की शिनाख्त फिरोजाबाद जिले के जसराना में गुसियारी निवासी राजेंद्र यादव के रूप में हुई. वह परिवार के साथ एमजी रोड के फुटपाथ पर रहता था और मांगकर परिवार गुजर बसर कर रहा था.

आगरा में हत्याकांड का खुलासा

ऐसे हुआ खुलासा

हत्या के खुलासे की जांच में हरिपर्वत पुलिस ने एमजी रोड और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी. जिसमें 26 जून का एक वीडियो मिला, जिसमें एक व्यक्ति भागता दिखा. पुलिस ने फुटेज जब मृतक राजेंद्र यादव की बेटी शबनम को दिखाया तो उसने भाग रहे व्यक्ति की पहचान की. लड़की ने कहा कि यह राजू है, जो मम्मी जेमव के साथ रहता था. वह पानीपत में कबाडी के यहां काम करता है. राजू ने ही गैस सिलेंडर सिर पर मारकर पिता राजेंद्र की हत्या की थी.

कबूला गुनाह

एसएसपी मुनिराज ने बताया कि राजू और उसकी प्रेमिका जेमव को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने गुनाह भी कबूल कर लिया है. जेमव का कहना है कि, प्रेमी राजू रायबरेली के सिरसिरा गांव का निवासी है. वह राजू से प्यार करती थी, इसलिए राजेंद्र के साथ नहीं रहना चाहती थी. अब राजू के साथ शादी करना चाहती थी. मगर, पति राजेंद्र यादव विरोध कर रहा था. इसको लेकर घटना वाली रात राजेंद्र और राजू में विवाद हो गया. जिसमें राजू ने गैस सिलेंडर राजेंद्र के सिर पर मार दिया.

राजेंद्र से की थी सातवीं शादी

पुलिस की पूछताछ में जेमव ने खुलासा किया कि, राजेंद्र से शादी करने से पहले उसकी छह शादियां हो चुकी थीं. उसने राजेंद्र से सातवीं शादी की थी, अब राजू से शादी करना चाहती थी, इसलिए राजेंद्र की हत्या के बाद उसने गैस सिलेंडर छिपा दिया था. खून से सने कपड़े झाड़ियों में फेंक दिए और बेटी को भी झूठ बोलने के लिए कहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.