आगरा: आगरा एयरफोर्स स्टेशन से टेक ऑफ किए विमान से सन् 1948 में श्रीनगर एयरपोर्ट पर सैन्य मदद भेजी गई थी. कबायलियों से मोर्चा संभालने को फर्स्ट सिख बटालियन की विमान से लैंडिंग कराई गई थी. राष्ट्रीय स्तर ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई ऑपरेशन में आगरा एयरफोर्स स्टेशन ने अहम भूमिका निभाई है.
सन् 1971 का ईस्ट पाकिस्तान में 'ऑपरेशन कैक्टस लिली' हो या पाक में घुसकर बमबारी करना या फिर मालद्वीप के 'ऑपरेशन कैक्टस' की बात हो. आगरा एयरपोर्ट की भूमिका अहम थी. यहां से विमानों ने उड़ान भरे थे. आगरा एयरफोर्स स्टेशन बहुत ही ऐतिहासिक है. इसका इतिहास भी बहुत गौरवशाली है.
आगरा एयरफोर्स स्टेशन क्यों अहम है?
देश का एकमात्र पैराट्रूपर सेंटर आगरा में है. यहां पर पैरा कमांडोज को ट्रेनिंग दी जाती है. इसके साथ ही यहां रिफ्यूलर विमान है, अवाक्स है. आगरा एयरफोर्स स्टेशन ट्रांसपोर्ट का बहुत बड़ा स्टेशन है. देश में यदि कहीं पर कोई आपदा की स्थिति बनती है तो उस समय भी आगरा एयरफोर्स स्टेशन सबसे अहम भूमिका निभाता है, क्योंकि राहत सामग्री यहां से भेजी जाती है.
आगरा एयरफोर्स स्टेशन का क्या इतिहास है?
आगरा एयरफोर्स स्टेशन बहुत ही ऐतिहासिक है. सन् 1942 में द्वितीय विश्व युद्ध में भी इस एयरफोर्स स्टेशन की भागीदारी थी. सन् 1948 में जब श्रीनगर पर अटैक हुआ था और कबायली श्रीनगर एयरफोर्स स्टेशन से मात्र तीन-चार किलोमीटर पर थे. उस समय आगरा एयरफोर्स स्टेशन से ही पहली बार जम्मू कश्मीर में सैन्य मदद पहुंची थी. आगरा एयरफोर्स से भेजी गई फर्स्ट सिख बटालियन की लैंडिंग कराई गई थी. यह आगरा के ही जहाज थे. सन् 1971 में बंगाल ड्रॉप हुआ था वह आगरा से ही कराया गया था.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगरा एयरफोर्स का महत्व क्या है?
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई ऑपरेशन में आगरा एयरफोर्स ने विशेष भूमिका निभाई है. सन् 1971 का 'ऑपरेशन कैक्टस लिली' हो या फिर सन् 1988 का 'ऑपरेशन कैक्टस' हो. 3 नवंबर 1988 को जब मालद्वीप में तख्ता पलट की आंतरिक बगावत हुई थी. उस समय भारत से सैन्य मदद मांगी गई थी. 'ऑपरेशन कैक्टस' में आगरा एयरफोर्स ने अहम भूमिका निभाई थी. उस समय आगरा से आईएल 76 विमान यहां से उड़कर गए थे और सैन्य मदद मालद्वीप पहुंची थी. हम कह सकते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और प्राकृतिक आपदा के समय आगरा एयरफोर्स स्टेशन एक अहम भूमिका निभाता है.
आगरा एयरफोर्स पर कौन सी मिसाइल है?
आगरा एयरपोर्ट स्टेशन पर पिचोरा मिसाइल है. यह सर्फेस-टू-एयर मिसाइल है. आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर यदि किसी दुश्मन देश का फाइटर प्लेन आता है तो यह मिसाइल उसे हवा में ही मार गिराएगी.