ETV Bharat / state

ऑपरेशन कैक्टस लिली और ऑपरेशन कैक्टस में आगरा एयरफोर्स स्टेशन ने निभाई थी अहम भूमिका: विंग कमांडर - operation cactus lilly

यूपी के आगरा में विंग कमांडर संतोष अस्थाना ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान संतोष अस्थाना ने आगरा एयरफोर्स स्टेशन से जुड़ी तमाम पुरानी यादों और इससे जुड़े महत्व को साझा किया. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

विंग कमांडर संतोष अस्थाना से ईटीवी भारत की खास बातचीत.
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 2:07 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 2:49 PM IST

आगरा: आगरा एयरफोर्स स्टेशन से टेक ऑफ किए विमान से सन् 1948 में श्रीनगर एयरपोर्ट पर सैन्य मदद भेजी गई थी. कबायलियों से मोर्चा संभालने को फर्स्ट सिख बटालियन की विमान से लैंडिंग कराई गई थी. राष्ट्रीय स्तर ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई ऑपरेशन में आगरा एयरफोर्स स्टेशन ने अहम भूमिका निभाई है.

सन् 1971 का ईस्ट पाकिस्तान में 'ऑपरेशन कैक्टस लिली' हो या पाक में घुसकर बमबारी करना या फिर मालद्वीप के 'ऑपरेशन कैक्टस' की बात हो. आगरा एयरपोर्ट की भूमिका अहम थी. यहां से विमानों ने उड़ान भरे थे. आगरा एयरफोर्स स्टेशन बहुत ही ऐतिहासिक है. इसका इतिहास भी बहुत गौरवशाली है.

विंग कमांडर संतोष अस्थाना के साथ ईटीवी भारत की खास बातचीत.

आगरा एयरफोर्स स्टेशन क्यों अहम है?
देश का एकमात्र पैराट्रूपर सेंटर आगरा में है. यहां पर पैरा कमांडोज को ट्रेनिंग दी जाती है. इसके साथ ही यहां रिफ्यूलर विमान है, अवाक्स है. आगरा एयरफोर्स स्टेशन ट्रांसपोर्ट का बहुत बड़ा स्टेशन है. देश में यदि कहीं पर कोई आपदा की स्थिति बनती है तो उस समय भी आगरा एयरफोर्स स्टेशन सबसे अहम भूमिका निभाता है, क्योंकि राहत सामग्री यहां से भेजी जाती है.

आगरा एयरफोर्स स्टेशन का क्या इतिहास है?
आगरा एयरफोर्स स्टेशन बहुत ही ऐतिहासिक है. सन् 1942 में द्वितीय विश्व युद्ध में भी इस एयरफोर्स स्टेशन की भागीदारी थी. सन् 1948 में जब श्रीनगर पर अटैक हुआ था और कबायली श्रीनगर एयरफोर्स स्टेशन से मात्र तीन-चार किलोमीटर पर थे. उस समय आगरा एयरफोर्स स्टेशन से ही पहली बार जम्मू कश्मीर में सैन्य मदद पहुंची थी. आगरा एयरफोर्स से भेजी गई फर्स्ट सिख बटालियन की लैंडिंग कराई गई थी. यह आगरा के ही जहाज थे. सन् 1971 में बंगाल ड्रॉप हुआ था वह आगरा से ही कराया गया था.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगरा एयरफोर्स का महत्व क्या है?
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई ऑपरेशन में आगरा एयरफोर्स ने विशेष भूमिका निभाई है. सन् 1971 का 'ऑपरेशन कैक्टस लिली' हो या फिर सन् 1988 का 'ऑपरेशन कैक्टस' हो. 3 नवंबर 1988 को जब मालद्वीप में तख्ता पलट की आंतरिक बगावत हुई थी. उस समय भारत से सैन्य मदद मांगी गई थी. 'ऑपरेशन कैक्टस' में आगरा एयरफोर्स ने अहम भूमिका निभाई थी. उस समय आगरा से आईएल 76 विमान यहां से उड़कर गए थे और सैन्य मदद मालद्वीप पहुंची थी. हम कह सकते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और प्राकृतिक आपदा के समय आगरा एयरफोर्स स्टेशन एक अहम भूमिका निभाता है.

आगरा एयरफोर्स पर कौन सी मिसाइल है?
आगरा एयरपोर्ट स्टेशन पर पिचोरा मिसाइल है. यह सर्फेस-टू-एयर मिसाइल है. आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर यदि किसी दुश्मन देश का फाइटर प्लेन आता है तो यह मिसाइल उसे हवा में ही मार गिराएगी.

Intro:श्री शैलेंद्र जी सर और श्री विश्वनाथ जी सर के आदेसानुसार आठ अक्टूबर के 87वें एयरफोर्स डे को लेकर खबर की है. यह दूसरी स्पेशल स्टोरी है. जिसकी विशेष पैकेजिंग की जानी है. इस खबर में 'ऑपरेशन कैक्टस लिली' और 'ऑपरेशन कैक्टस' के विजुअल को उपयोग कर सकते हैं. यह सभी स्पेशल खबर है. लोगो भी लगा है.

आगरा.
आगरा एयरपोर्ट स्टेशन से टेक ऑफ किए विमान से सन् 1948 में श्रीनगर एयरपोर्ट पर सैन्य मदद भेजी गई थी. कबायलियों से मोर्चा संभालने को फर्स्ट सिख बटालियन की विमान से लैंडिंग कराई गई थी. राष्ट्रीय स्तर ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई ऑपरेशन में आगरा एयरपोर्ट स्टेशन ने अहम भूमिका निभाई है. फिर चाहे सन् 1971 का ईस्ट पाकिस्तान में 'ऑपरेशन कैक्टस लिली' हो या पाक में घुसकर बमबारी करना. मालद्वीप के 'ऑपरेशन कैक्टस' आगरा एयरपोर्ट की भूमिका अहम थी. यहां से विमानों ने उड़ान भरी थी. आगरा एयरपोर्ट स्टेशन बहुत ही ऐतिहासिक है और इसी का इतिहास भी बहुत गौरवशाली है. 87 वें एयरफोर्स डे पर ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट.





Body:
रिपोर्टर: आगरा एयरफोर्स स्टेशन क्यों अहम है?

विंग कमांडर संतोष अस्थाना: यह अद्वितीय एयरपोर्ट स्टेशन है. यहां पर देश का एकमात्र पैराट्रूपर सेंटर आगरा में है. जहां पर पैरा कमांडोज को ट्रेनिंग दी जाती है. इसके साथ ही यहां रिफ्यूलर विमान है. अवाक्स है. आगरा एयरपोर्ट ट्रांसपोर्ट का बहुत बड़ा स्टेशन है. देश में यदि कहीं पर कोई आपदा की स्थिति बनती है तो उस समय भी आगरा एयरपोर्ट स्टेशन सबसे अहम भूमिका निभाता है. क्योंकि राहत सामग्री यहां से भेजी जाती है.

रिपोर्टर: आगरा एयरपोर्ट स्टेशन का क्या इतिहास है?

विंग कमांडर संतोष अस्थाना: आगरा एयरपोर्ट स्टेशन बहुत ही ऐतिहासिक है. सन् 1942 में द्वितीय विश्व युद्ध में भी इस एयरपोर्ट स्टेशन की भागीदारी थी. सन् 1948 में जब श्रीनगर पर अटैक हुआ था और कबायली श्रीनगर एयरपोर्ट स्टेशन से मात्र तीन-चार किलोमीटर पर थे. उस समय आगरा एयरपोर्ट स्टेशन से ही पहली बार जम्मू कश्मीर में सैन्य मदद पहुंची थी. आगरा एयरपोर्ट से भेजी गई फर्स्ट सिख बटालियन की लैंडिंग कराई गई थी. यह आगरा के ही जहाज थे. सन् 1971 में बंगाल ड्रॉप हुआ था वह आगरा से ही कराया गया था. इसके साथ ही सर्वोदय के ऊपर जो अटैक हुआ था.उसमें भी एक लंबी दूरी करके आगरा से टेकऑफ करके विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर के बम गिराए थे.

रिपोर्टर: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगरा एयरपोर्ट का महत्व क्या है?

विंग कमांडर संतोष अस्थानाने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई ऑपरेशन में आगरा एयरपोर्ट ने विशेष भूमिका निभाई है. सन् 1971 का 'ऑपरेशन कैक्टस लिली' हो या फिर सन् 1988 का 'ऑपरेशन कैक्टस' हो. 3 नवंबर 1988 को जब मालद्वीप में तख्ता पलट की आंतरिक बगावत हुई थी. उस समय भारत से सैन्य मदद मांगी गई थी. 'ऑपरेशन कैक्टस' में आगरा एयरपोर्ट अहम भूमिका निभाई थी. उस समय आगरा से आईएल 76 विमान यहां से उड़कर गए थे और सैन्य मदद मालद्वीप पहुंची थी. हम कह सकते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और प्राकृतिक आपदा के समय आगरा एयरपोर्ट स्टेशन एक अहम भूमिका निभाता है.

रिपोर्टर : आगरा एयरपोर्ट पर कौन सी मिसाइल है?

विंग कमांडर संतोष अस्थाना: आगरा एयरपोर्ट स्टेशन पर पिचोरा मिसाइल है. यह सर्फेस-टू-एयर मिसाइल है. आगरा एयरपोर्ट स्टेशन पर यदि किसी दुश्मन देश का फाइटर प्लेन आता है तो यह मिसाइल उसे हवा में ही मार गिराएगी.

........
'ऑपरेशन कैक्टस लिली' : 1971

'ऑपरेशन कैक्टस' : 1988
.......





Conclusion: राष्ट्रीय स्तर के साथ ही आगरा एयरपोर्ट स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेष ऑपरेशन में उपयोग किया गया. इनमें द्वितीय विश्व युद्ध ऑपरेशन कैक्टस लिली भी शामिल हैं.

..............
विंग कमांडर संतोष अस्थाना का वन-टू-वन।

विजुअल रैप से भेजे गए हैं।

स्लग
up_agr_02_operation_cactus_lily_of_indian_airforce_vis_7203925

...........
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357

Last Updated : Oct 6, 2019, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.