आगरा: ताजनगरी में विश्व वन्यजीव सप्ताह के तहत शुक्रवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यशाला फाउंड्रीनगर स्थिति जगदंबा डिग्री कॉलेज में होगी. जिसमें उत्तर प्रदेश व राजस्थान के वन्यजीव विशेषज्ञ जुटेंगे. यह जानकारी बायोडायवर्सिटी रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष व कार्यशाला संयोजक पक्षी विशेषज्ञ डॉ. केपी सिंह ने दी है.
बता दें कि, बायोडायवर्सिटी रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसाइटी की ओर से विश्व वन्यजीव सप्ताह में एक अंतरराज्यीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया, लाइफलाइन नेचर सोसाइटी, राजस्थान विश्वविद्यालय, आगरा विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों के साथ-साथ विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधार्थी वेटलैंड, पर्यावरण व वन्यजीवों पर शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे.
इसे भी पढ़ें-आगरा में डेंगू ढा रहा बच्चों पर कहर, बचने को बरतें ये सावधानियां
वेटलैंड और वन्यजीव पर चर्चा करेंगे विशेषज्ञ
कार्यशाला के संयोजक पक्षी विशेषज्ञ डाॅ केपी सिंह ने बताया कि, कार्यशाला का बिषय वेटलैंड एवं वन्यजीव है. इस कार्यशाला में उत्तर प्रदेश व राजस्थान के सीमावर्ती जिलों आगरा-मथुरा व भरतपुर- धौलपुर के वेटलैंड्स व नदियों को प्राथमिकता पर वैज्ञानिकों के शोध एवं संरक्षण की योजना पर कार्य चर्चा की जाएगी. जिससे इन वेटलेंड और वन्यजीव को लेकर रिसर्च किया जाए. इसके साथ ही वन्यजीवों की गणना के साथ-साथ इन जिलों में भूगर्भीय जल संकट के निदान के रास्ते खोजने पर भी चर्चा होगी.