आगरा: ताजनगरी में मौसम ने करवट ली है. बुधवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे. गुरुवार सुबह ताजनगरी भीगी-भीगी रही. सुबह से लेकर 11.30 बजे तक रुक-रुक कर बूंदा-बांदी हुई. आसमान में बादल छाए हैं. बूंदा-बांदी से ठंड और गलन बढ़ गई है. दोपहर 12 बजे तक भी सूरज बादलों में छिपा हुआ था. पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का असर अब सीधे तापमान पर देखने को मिल रहा है. इससे आगरा में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस के करीब आ चुका है. गलन भरी सर्दी की शुरुआत होने के संकेत हैं.
बारिश ने बदला मौसम का मिजाज
गुरुवार सुबह जब लोगों की नींद खुली तो बूंदा-बांदी हो रही थी. आगरा का तापमान पहले ही गिर गया था. सुबह तापमान एकदम नीचे आ गया. बारिश से धुंध छाई हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार को गलन भरी सर्दी का अहसास होगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच का अंतर कम होने से कोल्ड डे जैसी कंडीशन बनेगी. नौकरीपेशा लोग सुबह भीगते हुए अपने दफ्तरों को पहुंचे. पर्यटकों ने बूंदा-बादी में ताजमहल का दीदार किया.
बूंदा-बांदी और बादलों की लुकाछिपी के बाद ठिठुरन बढ़ गई. तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया था. शाम को सर्द हवा तेज हो सकती है. सर्दी बढ़ने से रात को लोग ठिठुरते रहे. बुधवार को आगरा का न्यूनतम तापमान सामान्य 11 से 12 डिग्री सेल्सियस से एक डिग्री सेल्सियस कम 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में तापमान एकदम गिर गया है. सर्दी और गलन बढ़ी है. इस तरह बदले मौसम की करवट से धुंध आसमान में छाई हुई है.