आगरा: ताजनगरी आगरा शहर और जिले के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में मंगलवार की शाम मौसम ने अचानक करवट बदली. समूचे क्षेत्र में तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिसके चलते फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है. क्षेत्र में 1 सप्ताह पूर्व बरसात के साथ ओलावृष्टि हुई थी, जिससे किसानों की फसलों में भारी नुकसान हुआ है. बिजली गिरने से फतेहपुर सीकारी में 400 साल पुराना एक मंदिर का गुंबद धराशाई हो गया.
जानकारी के अनुसार खेतों में पडे़ आलू ,सरसों के साथ साथ गेहूं की फसलों पर फिर एक बार मंगलवार की शाम कुदरत का कहर बरपा. क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व होली त्योहार पर हुई अचानक बारिश एवं ओलावृष्टि से किसान की फसलों को कुदरत की मार से पहले ही बहुत नुकसान पहुंचा था. जिसके चलते किसान बर्बादी के कगार पर आ गया और गेहूं की फसल जमीन पर पूरी तरह से बिछ गई. आलू और सरसों की फसल में भारी नुकसान हुआ था.
एक बार फिर मंगलवार शाम को तेज आंधी के साथ बारिश ओलावृष्टि के साथ कुदरत का कहर बरपा, जिसके चलते ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवो में फसलों में भारी नुकसान की आशंका जताई गई है. बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसलें बर्बाद होने के कगार पर हैं, जिसके चलते किसान कर्ज के तले डूबेगा. किसान खासे चिंतित दिखे.
इन गांव में हुआ भारी नुकसानः पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि से गांव मनसूखपुरा, तासौड, सुख भानपुरा, पापरी नागर, रेहा, टीकट पुरा, गढ़ का पुरा, बरैण्डा, तासोड, बडापुरा, अनिरुध्द पुरा, कुरकियनपुरा सहित दो दर्जन गांव में तेज आंधी के साथ बरसात और ओलावृष्टि हुई. तो वही पिनाहट कस्बा के साथ साथ, विप्रावली स्याहीपुरा, दलईपुरा, पिढौरा, नाहर सिंह का पूरा, नगला दलेल, जोधपुरा, में रुक रुक कर बारिश होती रही, जिससे किसान भारी परेशान दिखे. किसानों की मानें तो इस बारिश से सरसों, आलू, गेहूं की फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है. ज्यादातर आलू की फसल की खुदाई नहीं हो पायी है. उसकी खुदाई लेट हो जायेगी. सरसों की फसल का दाना खेत में झड़ जायेगी. वही गेहूं जमीन पर गिर जायेगा.
आगरा में बिजली गिरने से 400 साल पुराने मंदिर का गुंबद धराशाईः आगरा में मंगलवार देश शाम अचानक तेज हवा चलने लगी और कड़कड़ाहट के साथ गिरी बिजली से फतेहपुर सीकारी में 400 साल पुराना एक मंदिर का गुंबद धराशाई हो गया. मंदिर की दीवारों में दरारें आ गईं. इसके साथ ही लाल दरवाजा में मन्दिर के पीछे बने एक घर की चौखट में बैठी पिंकी भी बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई. बिजली की चपेट में आने से कई लोग झुलस गए. जिन्हें गंभीर हातल में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के गांव चौमाशाहपुर निवासी बलवीर सिंह सोगरवाल खेत में सरसों की कतराई करा रहे थे. तभी बिजली गिरने से बलवीर व मजदूर नेत्रपाल, नहनू, मदन, वीरेन्द्र गंभीर रूप से झुलस गए. ग्रामीणों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है.
कैला देवी पदयात्री फंसेः आगरा और आसपास के क्षेत्र से प्रसिद्ध कैला देवी पदयात्रा में श्रद्धालु जा रहे हैं. अचानक आए तूफान और बारिश में आगरा से फतेहपुर सीकरी के बीच में पदयात्रा में शामिल श्रद्धालु फंस गए. उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है.