आगरा: जिले में उमस के बाद दोपहर 12 बजे के आस-पास मौसम ने अचानक करवट ली और जमकर बारिश होने लगी. तीन घंटे से अधिक समय तक हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात तो दिला दी, लेकिन जलभराव के चलते घर से निकलने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
शहर के सिकन्दरा, आवास विकास कालोनी, शाहगंज, विजयनगर, एमजी रोड खासकर नगर निगम के आस-पास, पीर कल्याणी, विजय नगर, जीवनी मंडी, मस्ता की बगीची, दयालबाग, लायर्स कालोनी, समे कई कालोनियों में जलभराव हो गया. लोग घुटने तक भरे पानी में सफर करते दिखाई दिए.
बारिश की वजह से सड़कों, गलियों में जमा कीचड़ और पानी लोगों के आने-जाने में बाधक बना. शहर के कई इलाकों में बारिश के कारण नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा. वहीं बारिश की वजह से नदियों और नालों में पानी का जलस्तर बढ़ गया है.