ETV Bharat / state

माइनर ओवरफ्लो होने से किसानों की 'उम्मीदों' पर फिरा पानी

आगरा में गढ़साना माइनर ओवरफ्लो होने से आलू और गेहूं की फसल हुई जलमग्न. पंचायत गामरी में पानी भरने से 35 बीघे में खड़ी फसलें बर्बाद होने के कागार पर पहुंची.

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 2:54 PM IST

माइनर ओवरफ्लो होने से खेतों में भरा पानी.
माइनर ओवरफ्लो होने से खेतों में भरा पानी.

आगराः ब्लॉक अकोला की ग्राम पंचायत गांमरी में देर रात किसानों के ऊपर एक बार फिर प्रकृति का कहर टूट पड़ा. आगरा जगनेर रोड स्थित ग्राम पंचायत गामरी में गढ़शान माइनर का पानी ओवरफ्लो होने से लगभग 5 से 6 फुट खेतों में भर गया. किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग की लापरवाही से उनका लाखों रुपये का नुकसान हो गया. वहीं, सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि किसानों ने आगे से गूल को बंद कर रखा है जिसके चलते खेतों में पानी भर गया.

माइनर ओवरफ्लो होने से खेतों में भरा पानी.

किसान नाहर सिंह ने बताया कि उनके 15 बीघा खेत में आलू की फसल है. आलू के खेतों में नहर का पानी ओवरफ्लो होने से भर गया है, जिसमें उनका लाखों रुपये का नुकसान हो गया. किसान का कहना है कि लगभग 5 से 6 फुट पानी खेतों में भर गया है.

किसान राकेश ने बताया कि उन्होंने गांव के रतन सिंह से खेत बटाई पर लिया था. खेतों में पानी भर जाने से उनका काफी नुकसान हुआ है. इस समय 35 बीघे में आलू, सरसों और गेहूं की फसल खड़ी हुई है, जिसमें पानी भरने से नुकसान हो गया है. किसान रतन सिंह ने बताया कि किसान पहले से ही नुकसान झेल रहा है. आवारा गोवंश फसलों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में नहर का पानी खेतों में भरने से उनका काफी नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़ें-PM मोदी ने खाद कारखाना, AIIMS और आईसीएमआर का किया लोकार्पण

किसान नाहर सिंह, किसान रतन सिंह, उदयवीर सिंह, हातिम सिंह, सज्जन सिंह, जय वीर सिंह बहादुर सिंह ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें फसल का उचित मुआवजा मिलना चाहिए. नहर विभाग अगर समय पर साफ सफाई करता तो आज किसानों का नुकसान नहीं होता. किसानों ने कहा कि वह स्वयं ही जेसीबी मंगवाकर पानी को निकलवाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई मदद नहीं मिली है.


नहर विभाग के जूनियर इंजीनियर विनोद कुमार ने बताया कि गूल को कुछ लोगों ने आगे से बंद कर दिया है. पीछे से नहरों में बराबर पानी आ रहा है, जिसके चलते ओवरफ्लो होने से खेतों में पानी भर गया और किसानों का नुकसान हुआ है. स्थिति से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः ब्लॉक अकोला की ग्राम पंचायत गांमरी में देर रात किसानों के ऊपर एक बार फिर प्रकृति का कहर टूट पड़ा. आगरा जगनेर रोड स्थित ग्राम पंचायत गामरी में गढ़शान माइनर का पानी ओवरफ्लो होने से लगभग 5 से 6 फुट खेतों में भर गया. किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग की लापरवाही से उनका लाखों रुपये का नुकसान हो गया. वहीं, सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि किसानों ने आगे से गूल को बंद कर रखा है जिसके चलते खेतों में पानी भर गया.

माइनर ओवरफ्लो होने से खेतों में भरा पानी.

किसान नाहर सिंह ने बताया कि उनके 15 बीघा खेत में आलू की फसल है. आलू के खेतों में नहर का पानी ओवरफ्लो होने से भर गया है, जिसमें उनका लाखों रुपये का नुकसान हो गया. किसान का कहना है कि लगभग 5 से 6 फुट पानी खेतों में भर गया है.

किसान राकेश ने बताया कि उन्होंने गांव के रतन सिंह से खेत बटाई पर लिया था. खेतों में पानी भर जाने से उनका काफी नुकसान हुआ है. इस समय 35 बीघे में आलू, सरसों और गेहूं की फसल खड़ी हुई है, जिसमें पानी भरने से नुकसान हो गया है. किसान रतन सिंह ने बताया कि किसान पहले से ही नुकसान झेल रहा है. आवारा गोवंश फसलों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में नहर का पानी खेतों में भरने से उनका काफी नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़ें-PM मोदी ने खाद कारखाना, AIIMS और आईसीएमआर का किया लोकार्पण

किसान नाहर सिंह, किसान रतन सिंह, उदयवीर सिंह, हातिम सिंह, सज्जन सिंह, जय वीर सिंह बहादुर सिंह ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें फसल का उचित मुआवजा मिलना चाहिए. नहर विभाग अगर समय पर साफ सफाई करता तो आज किसानों का नुकसान नहीं होता. किसानों ने कहा कि वह स्वयं ही जेसीबी मंगवाकर पानी को निकलवाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई मदद नहीं मिली है.


नहर विभाग के जूनियर इंजीनियर विनोद कुमार ने बताया कि गूल को कुछ लोगों ने आगे से बंद कर दिया है. पीछे से नहरों में बराबर पानी आ रहा है, जिसके चलते ओवरफ्लो होने से खेतों में पानी भर गया और किसानों का नुकसान हुआ है. स्थिति से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.