ETV Bharat / state

यूपी-राजस्थान बॉर्डर से अजय कुमार लल्लू को हिरासत में लेने का वीडियो वायरल, आगरा पुलिस का इनकार

उत्तर प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को हिरासत में लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं आगरा पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को हिरासत में लेने से इनकार किया है.

अजय कुमार लल्लू को हिरासत में लेने का वीडियो वायरल
अजय कुमार लल्लू को हिरासत में लेने का वीडियो वायरल
author img

By

Published : May 19, 2020, 9:47 PM IST

आगरा: यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर सोमवार सुबह से शाम तक गांव ऊंचा (फतेहपुर सीकरी) पर बसों की एंट्री को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और कांग्रेसियों के बीच तनातनी चली. कांग्रेस की बसें कतार में खड़ी हैं. अजय कुमार लल्लू को हिरासत में लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. खुद अजय कुमार लल्लू ने पांच साथियों संग गिरफ्तारी की बात कही, लेकिन आगरा पुलिस अभी तक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के बारे में कुछ नहीं बोल रही है.

वायरल वीडियो.

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की बसों को लेकर सोमवार सुबह से देर शाम तक आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन चला. प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस ने बस भेजने की व्यवस्था की. मगर बसों को यूपी में एंट्री की अनुमति नहीं होने पर आगरा जिला प्रशासन और पुलिस ने रोक दिया है, जबकि यूपी बॉर्डर पर बसों को हरी झंडी दिखाने के लिए यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग पहुंचे. पुलिस ने अजय कुमार लल्लू को हाथ और पैर पकड़ कर उठा लिया और कार में बैठा दिया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के निजी सचिव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कहना है कि मेरे साथ पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस हमको लेकर जा रही है. अब वह कहां है, यह स्पष्ट नहीं हो रहा है. एसपी पश्चिम रवि कुमार ने बताया कि इंटर स्टेट मूवमेंट के लिए अनुमति नई गाइडलाइन के अनुसार जरूरी है. मगर अभी तक ऐसा नहीं किया है. इसलिए बसों के पास जारी नहीं हुए हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू राजस्थान की सीमा में बैठे थे, उन्हें राजस्थान पुलिस ने उठाकर कार में बैठाया था. उन्हें आगरा की ओर रवाना किया था. आगरा पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है.

आगरा: यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर सोमवार सुबह से शाम तक गांव ऊंचा (फतेहपुर सीकरी) पर बसों की एंट्री को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और कांग्रेसियों के बीच तनातनी चली. कांग्रेस की बसें कतार में खड़ी हैं. अजय कुमार लल्लू को हिरासत में लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. खुद अजय कुमार लल्लू ने पांच साथियों संग गिरफ्तारी की बात कही, लेकिन आगरा पुलिस अभी तक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के बारे में कुछ नहीं बोल रही है.

वायरल वीडियो.

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की बसों को लेकर सोमवार सुबह से देर शाम तक आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन चला. प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस ने बस भेजने की व्यवस्था की. मगर बसों को यूपी में एंट्री की अनुमति नहीं होने पर आगरा जिला प्रशासन और पुलिस ने रोक दिया है, जबकि यूपी बॉर्डर पर बसों को हरी झंडी दिखाने के लिए यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग पहुंचे. पुलिस ने अजय कुमार लल्लू को हाथ और पैर पकड़ कर उठा लिया और कार में बैठा दिया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के निजी सचिव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कहना है कि मेरे साथ पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस हमको लेकर जा रही है. अब वह कहां है, यह स्पष्ट नहीं हो रहा है. एसपी पश्चिम रवि कुमार ने बताया कि इंटर स्टेट मूवमेंट के लिए अनुमति नई गाइडलाइन के अनुसार जरूरी है. मगर अभी तक ऐसा नहीं किया है. इसलिए बसों के पास जारी नहीं हुए हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू राजस्थान की सीमा में बैठे थे, उन्हें राजस्थान पुलिस ने उठाकर कार में बैठाया था. उन्हें आगरा की ओर रवाना किया था. आगरा पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.