ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने की बूथ की मांग, जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन - पंचायत चुनाव

आगरा जिले के ग्राम पंचायत लुहेटा विकासखंड श्मशाबाद तहसील फतेहाबाद के वार्ड नंबर 5, 6 और 7 के लोगों ने बूथ की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि इस बार उनका मतदान केंद्र बदल दिया गया है. उन्हें बूथ कैप्चरिंग की आशंका है क्योंकि इस बूथ पर दबंगों का दबदबा है.

प्रदर्शन करते ग्रामीण
प्रदर्शन करते ग्रामीण
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 7:30 PM IST

आगरा: ग्राम पंचायत लुहेटा विकासखंड शमशाबाद तहसील फतेहाबाद के वार्ड नंबर 5, 6 और 7 के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. ग्रामीण अपने गांव में बूथ की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि दबंगों की मिलीभगत और बूथ कैप्चरिंग करने के उद्देश्य से बूथ को उनके क्षेत्र से हटाकर दूसरे जगह कर दिया गया है.

ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन
ग्रामीणों ने वोटिंग में गड़बड़ी की जताई आशंकाग्रामीणों का आरोप है कि अब तक वार्ड नंबर 5, 6 और 7 का मतदान केंद्र 101 था, लेकिन इस बार इसे बदलकर 102 कर दिया गया. लोगों को आशंका है कि ऐसा बूथ कैप्चरिंग करने के उद्देश्य से किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि मतदान केंद्र 102 पर दबंग आदमी का कब्जा है, जो सरेआम ग्रामीणों को वोट ना देने और जान से मारने की धमकी देता है.

पढ़ें: पंचायत चुनाव 2021 : आगरा में तैयारियां पूरी, 4432 मतदान केंद्रों पर पड़ेंगे वोट

तपती धूप में अपनी मांगों को लेकर बैठे रहे लोग

ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर तपती धूप में बैठे रहे. अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल पुष्पराज सिंह ने लोगोंं की मांग पर कहा कि सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं, इसलिए अब इसमें फेरबदल नहीं किया जा सकता है. ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें बूथ नंबर 102 पर सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

आगरा: ग्राम पंचायत लुहेटा विकासखंड शमशाबाद तहसील फतेहाबाद के वार्ड नंबर 5, 6 और 7 के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. ग्रामीण अपने गांव में बूथ की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि दबंगों की मिलीभगत और बूथ कैप्चरिंग करने के उद्देश्य से बूथ को उनके क्षेत्र से हटाकर दूसरे जगह कर दिया गया है.

ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन
ग्रामीणों ने वोटिंग में गड़बड़ी की जताई आशंकाग्रामीणों का आरोप है कि अब तक वार्ड नंबर 5, 6 और 7 का मतदान केंद्र 101 था, लेकिन इस बार इसे बदलकर 102 कर दिया गया. लोगों को आशंका है कि ऐसा बूथ कैप्चरिंग करने के उद्देश्य से किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि मतदान केंद्र 102 पर दबंग आदमी का कब्जा है, जो सरेआम ग्रामीणों को वोट ना देने और जान से मारने की धमकी देता है.

पढ़ें: पंचायत चुनाव 2021 : आगरा में तैयारियां पूरी, 4432 मतदान केंद्रों पर पड़ेंगे वोट

तपती धूप में अपनी मांगों को लेकर बैठे रहे लोग

ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर तपती धूप में बैठे रहे. अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल पुष्पराज सिंह ने लोगोंं की मांग पर कहा कि सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं, इसलिए अब इसमें फेरबदल नहीं किया जा सकता है. ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें बूथ नंबर 102 पर सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.