आगरा: जिले के ब्लॉक बाह क्षेत्र के लखनपुरा खालसा गांव में ग्रामीणों ने राशन डीलर के ऊपर घटतौली का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से उसकी शिकायत की है. राशन डीलर से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील में आयोजित समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों से उसकी शिकायत की.
जनपद के बाह विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत गांव लखनपुरा खालसा में राशन डीलर ग्रामीणों को घटतौली करके सामान वितरित कर रहा है. आरोप है कि विरोध करने पर दबंग राशन डीलर ग्रामीणों को धमकी देता है. जिससे परेशान ग्रामीओं ने तहसील समाधान दिवस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को तहसील समाधान दिवस में ग्रामीण प्रवीण कुमार पुत्र हरप्रसाद शर्मा ने अन्य ग्रामीणों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आरोप लगया कि, लखनपुरा खालसा राशन डीलर सरवन सिंह गांव में ग्रामीणों को प्रत्येक यूनिट पर 5 किलोग्राम की स्थान पर 4.5 किग्रा अनाज दे रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि विरोध करने पर राशन डीलर दबंगई दिखाते हुए मारपीट करने पर उतारू हो जाता है. जिससे ग्रामीण परेशान हैं. परेशान ग्रामीणों ने दबंग राशन डीलर के खिलाफ पूर्व के समाधान दिवस में भी शिकायत की गई थी, मगर उसे खानापूर्ति कर राशन डीलर को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया.
ग्रामीणों का कहा कि दबंग राशन डीलर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और लगातार अनाज की घटतौली कर ग्रामीणों को दिया जा रहा है. शिकायतकर्ता एवं ग्रामीणों द्वारा राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है. अधिकारियों ने एक कार्रवाई का आश्वासन देकर जांच करने की बात कही है.