आगरा: जिले में बच्चों द्वारा स्कूल में सफाई कराने का वीडियो वायरल होने के बाद आगरा पहुंचे सांसद और पूर्व मंत्री एसपी सिंह बघेल ने इसे शिष्टाचार बताया है. सांसद ने बाकायदा सफाई की अलग-अलग कैटेगिरी भी बताई हैं.
जिले के कस्बा एत्मादपुर के गांव घड़ी महिराम में बुधवार को स्कूली बच्चों का झाड़ू लगाते वीडियो वायरल हो गया.एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल से जब इस वीडियो के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि सफाई करना कोई गलत नहीं है. हम लोगों ने भी झाड़ू लगाई है. प्रधानमंत्री जी ने वाल्मीकि बस्ती में झाड़ू लगा कर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी.
पढ़ें- एटाः घर से स्कूल निकली छात्रा हुई थी गायब, आगरा में मिला पता
उन्होंने कहा कि अगर शिक्षक के साथ बच्चे झाड़ू लगा रहे हैं तो उनके अंदर स्वच्छता की अलख जगेगी. प्राथमिक विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नहीं होते हैं. आप लोगों(मीडिया) के अनुसार शिक्षक वहां मौजूद नहीं थे और बच्चे झाड़ू लगा रहे थे तो यह शिष्टाचार है और बच्चों की सफाई के प्रति जागरूकता है.