ETV Bharat / state

आगरा: पशु तस्करों से रिश्वत लेते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने पशु तस्करों से रिश्वत लेने का नया तरीका खोज लिया है. पुलिस अब पशु तस्करों की गाड़ी को रोकती नहीं है, बल्कि गाड़ी के गुजरते ही पशु तस्कर गाड़ी से ही रोड पर रुपये फेंक देते हैं, जिसे बाद में तैनात पुलिसकर्मी उठा लेते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

रिश्वत लेते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल
रिश्वत लेते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 10:55 PM IST

आगरा: पुलिस अधिकारी पशु तस्करों पर शिकंजा कसने में लगे हुए हैं और उन्हीं के अधीनस्थ कुछ पैसों के लिए अपने उच्च अधिकारियों के निर्देशों को हवा के उड़ाते हुए विभाग की छवि धूमिल करने में लगे हैं. पुलिस ने पशु तस्करों से रिश्वत लेने का नया तरीका खोज लिया है.

पुलिस अब पशु तस्करों की गाड़ी को रोकती नहीं है, बल्कि गाड़ी के गुजरते ही पशु तस्कर गाड़ी से ही रोड पर रुपये फेंक देते हैं, जिसे बाद में तैनात पुलिसकर्मी उठा लेते हैं. पशु तस्करों की साठगांठ और उनसे रिश्वत लेने के इस तरीके का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की संख्या एक दो नहीं बल्कि पूरे 5 वीडियो वायरल हो रहे हैं. यह सभी वीडियो पीआरवी 28 और 33 के बताए जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आगरा के लखनऊ एक्सप्रेस-वे के इनर रिंग रोड का बताया जा रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से पशुओं वाली डीसीएम के गुजरने पर वाहन से रुपये फेंके गए और फिर उन रुपयों को वहां तैनात 112 पीआरवी पुलिसकर्मी उठा रहे हैं. पुलिसकर्मियों की यह करतूत एक युवक ने कैमरे में कैद कर ली और वायरल कर दी.

आगरा: पुलिस अधिकारी पशु तस्करों पर शिकंजा कसने में लगे हुए हैं और उन्हीं के अधीनस्थ कुछ पैसों के लिए अपने उच्च अधिकारियों के निर्देशों को हवा के उड़ाते हुए विभाग की छवि धूमिल करने में लगे हैं. पुलिस ने पशु तस्करों से रिश्वत लेने का नया तरीका खोज लिया है.

पुलिस अब पशु तस्करों की गाड़ी को रोकती नहीं है, बल्कि गाड़ी के गुजरते ही पशु तस्कर गाड़ी से ही रोड पर रुपये फेंक देते हैं, जिसे बाद में तैनात पुलिसकर्मी उठा लेते हैं. पशु तस्करों की साठगांठ और उनसे रिश्वत लेने के इस तरीके का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की संख्या एक दो नहीं बल्कि पूरे 5 वीडियो वायरल हो रहे हैं. यह सभी वीडियो पीआरवी 28 और 33 के बताए जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आगरा के लखनऊ एक्सप्रेस-वे के इनर रिंग रोड का बताया जा रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से पशुओं वाली डीसीएम के गुजरने पर वाहन से रुपये फेंके गए और फिर उन रुपयों को वहां तैनात 112 पीआरवी पुलिसकर्मी उठा रहे हैं. पुलिसकर्मियों की यह करतूत एक युवक ने कैमरे में कैद कर ली और वायरल कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.